Page Loader
हुंडई क्रेटा का मार्च में बनी ग्राहकों की पसंदीदा कार, जानिए 10-शीर्ष मॉडल 
हुंडई क्रेटा का मार्च में बनी ग्राहकों की पसंदीदा कार

हुंडई क्रेटा का मार्च में बनी ग्राहकों की पसंदीदा कार, जानिए 10-शीर्ष मॉडल 

Apr 07, 2025
01:07 pm

क्या है खबर?

पिछले महीने मारुति कारों को पछाड़ दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। सेल्स रिपोर्ट के अुनसार, मार्च में हुंडई क्रेटा को 18,059 खरीदार मिले हैं, जो मार्च, 2024 में बिकीं 16,458 की तुलना में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत ज्यादा है। फरवरी में 16,317 बिक्री के साथ क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में तीसरे पायदान पर रही थी, जबकि जनवरी में इसने 18,522 ग्राहकों को आकर्षित किया था।

स्विफ्ट 

स्विफ्ट की बिक्री में आया उछाल

मारुति सुजुकी स्विफ्ट चौथे पायदान से ऊपर चढ़कर दूसरे पर पहुंच गई। इसने 17,746 स्विफ्ट की बिक्री हासिल की, जो पिछले साल बिकीं 16,269 की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। टाटा पंच 10वें स्थान से छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर आ गई है। इसने मार्च में 17,714 बिक्री दर्ज की है। यह पिछले साल मार्च की बिक्री (17,547) के बराबर है। फरवरी में दूसरे पायदान पर रही मारुति वैगनआर (17,175) चौथे स्थान पर आ गई है।

बढ़त 

अर्टिगा और ब्रेजा की भी बढ़ी बिक्री 

मारुति सुजुकी अर्टिगा 16,804 बिक्री के साथ मार्च में 5वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनकर उभरी है। यह मार्च, 2024 में बिकीं 14,888 की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि है। छठे पायदान पर रही मारुति ब्रेजा को भी बिक्री में 13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,546 खरीदार मिले हैं। इसी प्रकार टाटा नेक्सन (16,366), मारुति डिजायर (15,460), महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज (13,913) और मारुति फ्रोंक्स (13,669) क्रमश: 7वें, 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर रही हैं।