
हुंडई क्रेटा बनी जून में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी, जानिए शीर्ष-10 मॉडल
क्या है खबर?
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली शीर्ष-10 गाड़ियों की सूची में मारुति सुजुकी का दबदबा रहा है, जिसने 6 स्थानों पर कब्जा जमाया है। जून में हुंडई क्रेटा इस सूची में सबसे आगे रही है, जिसे 15,786 खरीदार मिले हैं। यह पिछले साल इसी महीने की 16,293 बिक्री की तुलना में सालाना 3 प्रतिशत की मामूली गिरावट है। मई में दक्षिण कोरियाई कंपनी का कोई मॉडल इस सूची में जगह नहीं बना पाया था।
डिजायर
दूसरे पायदान पर खिसकी मारुति की यह गाड़ी
जून में मारुति सुजुकी डिजायर 15,484 बिक्री के साथ सूची में दूसरे पायदान पर रही है, जो मई में पहले स्थान पर रही थी। यह आंकड़ा कॉम्पैक्ट सेडान की जून, 2024 में 13,421 बिक्री से सालाना 15 प्रतिशत अधिक है। तीसरे स्थान पर मारुति की ही गाड़ी ब्रेजा रही है, जिसकी बिक्री सालाना 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,507 तक पहुंच गई। चौथे नंबर पर रही मारुति सुज़ुकी अर्टिगा 11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,151 बिकी हैं।
गिरावट
इन गाड़ियों की बिक्री में भी आई गिरावट
बिक्री सूची में 5वें स्थान पर रही मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री में 19 फीसदी गिरावट देखी गई। इसकी बिक्री पिछले साल की 16,422 से घटकर 13,275 रह गई। इसी प्रकार मारुति वैगनआर की बिक्री भी 6 प्रतिशत घटकर 12,930 रह गई है। इसके अलावा सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में महिंद्रा स्कॉर्पियो 12,740 बिक्री के साथ 7वें पायदान पर, टाटा नेक्सन (11,602) 8वें, टाटा पंच (10,446) 9वें और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (9,815) 10वें पायदान पर रही है।