
हुंडई क्रेटा अप्रैल में भी रही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए शीर्ष-10 मॉडल
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की क्रेटा ने पिछले महीने भारतीय बाजार में दबदबा कायम रखा है। वह लगातार दूसरे महीने भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है।
हुंडई क्रेटा को 17,016 खरीदार मिले हैं। यह पिछले साल अप्रैल की बिक्री की तुलना में सालाना 10.2 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी की घरेलू बिक्री इसकी हिस्सेदारी 70.9 फीसदी रही है। जनवरी से इसकी बिक्री में उछाल आया है और 2025 के 4 महीनों में 69,914 हो गई है।
दबदबा
बिक्री सूची में मारुति सुजुकी का दबदबा
अप्रैल में बिकने वाली शीर्ष-10 कारों की बात करें तो इसमें मारुति सुज़ुकी का दबदबा कायम है। सूची में 7 स्थानों पर कंपनी के मॉडल्स का कब्जा है।
मारुति डिजायर 16,996 बिक्री हासिल करते हुए मार्च के 8वें पायदान से ऊपर चढ़कर दूसरे पर पहुंच गई है।
साथ ही मारुति ब्रेजा ने भी छठे से तीसरे नंबर पर छलांग लगाई है। इसे पिछले महीने 16,971 खरीदार मिले हैं। शीर्ष-3 गाड़ियों की बिक्री में ज्यादा अंतर नजर नहीं आ रहा है।
अन्य मॉडल
बिक्री सूची में ये मॉडल भी हैं शामिल
मारुति सुजुकी अर्टिगा पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में चौथे पायदान पर रही है, जिसे 15,780 नए ग्राहक मिले हैं।
हर महीने ग्राहकों की पसंद रही महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज ने 15,534 की बिक्री हासिल करते हुए 5वें स्थान पर कब्जा जमाया है।
इसी प्रकार टाटा नेक्सन (15,457), मारुति स्विफ्ट (14,592), मारुति फ्रोंक्स (14,345), मारुति वैगनआर (13,413) और बलेनो (13,180) बिक्री सूची में क्रमश: छठे, 7वें, 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर रही हैं।