Page Loader
फास्टैग की KYC कराने का आज अंतिम मौका, जानिए क्यों है जरूरी
फास्टैग की KYC कराने का आज अंतिम मौका है

फास्टैग की KYC कराने का आज अंतिम मौका, जानिए क्यों है जरूरी

Jan 31, 2024
11:40 am

क्या है खबर?

राजमार्ग पर टोल वसूली के लिए जारी किए गए फास्टैग यूजर्स के लिए 'अपने ग्राहक को जानें' (KYC) प्रक्रिया को पूरा करने का आज (31 जनवरी) अंतिम मौका है। इसके बाद बिना KYC वाले फास्टैग जारीकर्ता बैंक द्वारा निष्क्रिय या ब्लैकलिस्ट कर दिए जाएंगे, भले ही उनमें बैलेंस हो। दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह सिस्टम की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर निर्बाध आवाजाही के लिए 'एक वाहन, एक फास्टैग' पहल की शुरुआत की है।

बयान 

केवल एक फास्टैग ही करेगा काम 

NHAI ने कहा है, "एक वाहन के लिए अब केवल एक ही फास्टैग लागू होगा, अन्य फास्टैग 31 जनवरी के बाद बंद हो जाएंगे।" इसमें आगे कहा गया है कि यूजर्स को 'एक वाहन, एक फास्टैग' का अनुपालन करना होगा और अपने संबंधित बैंकों के माध्यम से पहले जारी किए गए अन्य सभी फास्टैग को बंद कराना होगा। असुविधा से बचने के लिए यूजर्स को उनके नवीनतम फास्टैग का भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार KYC पूरी करानी होगी।

तरीका 

ऐसे खुद कर सकते हैं KYC

आप घर बैठे भी खुद से KYC प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फास्टैग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद, अपना मोबाइल नंबर और फोन पर प्राप्त OTP का उपयोग करके लॉग-इन करें। मुख्य पेज पर 'माय प्रोफाइल' सेक्शन पर जाएं और KYC टैब पर क्लिक करें। सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक कर प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। बता दें, 31 जनवरी के बाद आपका केवल एक फास्टैग काम करेगा।