Page Loader
बाइक को चोरी से बचाना है तो अपनाएं ये तरीके, नहीं रहेगी चिंता
बाइक चोरी होने से बचाने के लिए कुछ तरीके अपनाकर इसे सुरक्षित रखा जा सकता है (तस्वीर: फ्रिपिक)

बाइक को चोरी से बचाना है तो अपनाएं ये तरीके, नहीं रहेगी चिंता

Oct 09, 2023
09:58 am

क्या है खबर?

देश में मोटरसाइकिल लोगों के लिए परिवहन का सस्ता और सुलभ साधन है। जहां हर महीने लाखों की तादाद में बाइक बिकती हैं तो दूसरी तरफ हजारों की संख्या में चोरी भी होती हैं। अकसर सुनने में आता है कि कोई व्यक्ति अपनी बाइक खड़ी करके गया और वापस लौटा तो गायब मिली। चोर घर के बाहर से बाइक चोरी कर ले जाते हैं। हालांकि, कुछ तरीके इस्तेमाल कर आप अपनी बाइक को चोरी होने से बचा सकते हैं।

एंटी-थेफ्ट अलार्म 

एंटी-थेफ्ट अलार्म लगवाना हो सकता है कारगर उपाय 

बाइक चोरी को रोकने के लिए एंटी-थेफ्ट अलार्म सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है। यह अलार्म मोटरसाइकिल चोरी होने पर सचेत करता है। लेटेस्ट बाइक्स किल स्विच के साथ आती हैं, जो बिजली को स्पार्क प्लग तक पहुंचने से रोककर इंजन को स्टार्ट नहीं होने देता। अगर आपकी बाइक में यह फंक्शन नहीं है तो लगवा लें। इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षा के लिए हैंडल लॉक, डिस्क ब्रेक लॉक, इग्निशन लॉक और फोर्क लॉक का उपयोग कर सकते हैं।

अतिरिक्त सुरक्षा 

बाइक में लगाएं अतिरक्त ताले 

बाइक को हमेशा किसी भारी और स्थिर वस्तु से मोटी चेन या केबल और पैडलॉक से बांधने का प्रयास करें, ताकि इससे संभावित चोरी को रोका जा सके। चेन में लगाया गया ताला जमीन पर न रखें। इससे चोरों के लिए इसे तोड़ना आसान हो जाएगा। इसके अलावा कवर से ढ़कने से भी बाइक काे चोरों की नजर में आने से बचा सकते हैं। साथ ही बाइक पार्क करते समय ध्यान रखें कि इसे सड़क किनारे खड़ी न करें।