
सिंगल चार्ज में ज्यादा दूरी तय करेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर, बस इन बातों का रखें खास ध्यान
क्या है खबर?
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ता जा रहा है। ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइक्स आदि भी ला रही हैं।
देश में कई अच्छी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स उपलब्ध हैं।
हालांकि, इनकी रेंज कंपनी द्वारा इनमें लगाई गई बैटरी के साथ-साथ लोगों के चलाने के तरीके पर भी निर्भर करती है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर से अच्छी रेंज प्राप्त करने के लिए लोगों को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इसके लिए नीचे से टिप्स पढ़ें।
#1
स्पीड का रखें खास ध्यान
यदि राइडर चाहता है कि उसका इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में कंपनी का बताई हुई रेंज दे तो उसे स्कूटर को इकोनॉमी मोड में चलाना चाहिए।
इकोनॉमी मोड से अधिक स्पीड पर चलाने पर वह कभी भी कंपनी की बताई हुई रेंज नहीं देगा।
इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने के बाद उससे ज्यादा दूरी तय करने के लिए बैटरी का ठीक इस्तेमाल करना जरूरी है और ज्यादा स्पीड पर चलाने से उसकी बैटरी पर अधिक दबाव पड़ता है।
#2
बैटरी डिस्चार्ज होने का न करें इंतजार
कुछ लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग का ध्यान नहीं रखते हैं।
कई बार स्कूटर डिस्चार्ज होने पर लोग उसे चार्ज करते हैं। यह तरीका गलत है। इससे कभी भी बैटरी अच्छी रेंज नहीं देगी।
बैटरी 20 प्रतिशत रह जाने के बाद ही स्कूटर को चार्जिंग में लगा देना चाहिए।
डिस्चार्ज होने के बाद चार्ज करने से बैटरी की क्षमता धीरे-धीरे कम होती जाती है और वह अच्छी रेंज नहीं दे पाती है।
#3
ओवर लोडिंग न करें
इलेक्ट्रिक स्कूटर से अच्छी रेंज प्राप्त करने के लिए राइडर को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि वह उस पर ओवर लोडिंग न करे।
जरूरत पड़ने पर ही किसी अन्य व्यक्ति या अधिक वजन वाले सामान को स्कूटर पर ले जाएं।
अधिक वजन होने से बैटरी पर ज्यादा दबाव के कारण उसकी परफॉर्मेंस पर भी बुरा असर पड़ता है। इसलिए वह अच्छी रेंज नहीं देती और जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है।
#4
मौसम के अनुसार बैटरी का रखें ध्यान
अच्छी रेंज प्राप्त करने के लिए लोगों को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का काफी ध्यान रखना चाहिए।
सर्दियों और गर्मियों के मौसम में उसे बाहर या खुली जगह में पार्क करना ठीक नहीं है। इससे उसकी बैटरी पर बुरा असर पड़ता है।
लगातार कई दिनों तक ऐसा करने से उसकी बैटरी कमजोर हो जाएगी और लंबे समय तक नहीं चलेगी।
इससे इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पर प्रभाव पड़ेगा और उन्हें लगेगा कि इसकी रेंज अच्छी है।
जानकारी
टायर्स में हवा का ध्यान रखें
अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी से सिंगल चार्ज में राइडर अच्छी रेंज की उम्मीद करता है तो उसे उसके टायर्स की हवा का ध्यान रखना चाहिए। हवा कम होने के कारण दबाव अधिक होने से रेंज पर बुरा असर होगा।