नेक्सन बनाम टिगोर बनाम टियागो: टाटा की कौन सी इलेक्ट्रिक कार देती है सबसे ज्यादा रेंज?
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए टाटा मोटर्स एक के बाद एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां उतार रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो EV को लॉन्च किया था।
वर्तमान में कंपनी के लाइनअप में तीन इलेक्ट्रिक कारें नेक्सन EV, टिगोर EV और टियागो EV हैं। वहीं अल्ट्रोज EV और पंच EV अभी भी पाइपलाइन में हैं।
आइये जानते हैं इनमें से कौन सी कार सबसे अधिक रेंज देती है।
#1
टाटा टिगोर EV: कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू
टाटा टिगोर EV को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। इसकी लंबाई 3993mm, चौड़ाई 1677mm और ऊंचाई 1532mm है।
इसमें डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ 5-सीटर केबिन, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, डुअल एयरबैग और एक रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस इलेक्ट्रिक सेडान कार में 26kWh बैटरी पैक के साथ 75hp की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। एक बार चार्ज करने पर यह 306 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
#2
टाटा नेक्सन प्राइम EV: कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू
टाटा नेक्सन EV प्राइम कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। इसकी लंबाई 3993mm, चौड़ाई 1811mm और ऊंचाई 1606mm है।
इसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, 7.0-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल, केबिन में साफ हवा के लिए एक एयर प्यूरीफायर और डुअल एयरबैग दिए गए हैं।
इस इलेक्ट्रिक कार में 30.2kWh की बैटरी के साथ 127hp की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। यह एक बार चार्ज करने पर 312 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
#3
टाटा टियागो EV: कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू
टाटा टियागो EV को सितंबर में लॉन्च किया गया है। इसकी लंबाई 3,769mm, चौड़ाई 1,677mm, ऊंचाई 1,536mm और व्हीलबेस 2,400mm है।
इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में मल्टी-मोड रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड सेलेक्टर, डुअल एयरबैग, ABS और EBD के साथ बड़ा पांच-सीटर केबिन दिया गया है।
यह EV एक PMS इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है, जो 19.2kWh/24kWh बैटरी पैक से जुड़ी है। सिंगल चार्ज में यह 315 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टाटा मोटर कंपनी आने वाले कुछ सालों में कुल 10 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री भारतीय बाजार में करने वाली है और यही वजह हैं कि कंपनी एक बाद बाद अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध गाड़ियों को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ उतार रही है।
इन गाड़ियों में कंपनी जिपट्रॉन (Ziptron) इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल करती है। आने वाले पांच सालों में कंपनी अपनी सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक करने की योजना पर काम कर रही है।