भारतीय बाजार में इस साल लॉन्च हुईं ये शानदार लग्जरी कारें
क्या है खबर?
भारत में किफायती कारों की बिक्री के साथ-साथ लग्जरी कारों की भी काफी अच्छी बिक्री होती है।
लोगों की पसंद को देखते हुए कई ऑटो कंपनियां हर साल एक से एक अच्छी लग्जरी कारें भारतीय बाजार में उतारती हैं।
ग्राहकों को भी ऐसी कारों का बेसब्री से इंतजार रहता है। अगर आप एक अच्छी लग्जरी कार खरीदना चाहते हैं तो 2020 में लॉन्च हुईं इन शानदार लग्जरी कारों के बारे में विचार कर सकते हैं।
#1
ऑडी Q2 (Audi Q2)
इस साल ऑडी ने अपनी एक और शानदार लग्जरी कार Q2 भारत में उतारी थी।
कंपनी ने इसमें 2.0 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन लगाया है, जो कार को स्टार्ट होने के लिए 190bhp की पावर और 320nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
इसकी कीमत 34.99 लाख रुपये से लेकर 48.89 लाख रुपये के बीच में है। ये दोनों कीमतें दिल्ली एक्स शोरुम की हैं।
कंपनी ने इसे कई वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में उतारा था।
#2
BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे (BMW 2 Series Gran Coupe)
BMW ने 2020 में अपने सेडान सेगमेंट में भारत में एक और जबरदस्त कार BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे लॉन्च की थी।
कंपनी ने इसमें 1998cc का दमदार इंजन दिया है, जो 187bhp की पावर के साथ 400nm का टॉर्क देता है।
इसकी कीमत 39.30 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) है। इंजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
कंपनी की यह नई सेडान कार 7.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड सकती है।
#3
ऑडी A8 L (Audi A8 L)
इस साल लॉन्च हुंई शानदार लग्जरी कारों में ऑडी की एक और कार ऑडी A8 L शामिल है।
इसमें 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 335bhp की पावर देता है। इसका इंजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
इसकी कीमत 1.56 करोड़ (दिल्ली एक्स शोरुम) है। ऑ़डी का दावा है कि 2020 में लॉन्च हुई उसकी यह लग्जरी कार 5.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
#4
2020 लैंड रोवर डिफेंडर (2020 Land Rover Defender)
भारतीय बाजार में इस साल आई आकर्षक लग्जरी कारों में 2020 लैंड रोवर डिफेंडर का नाम भी है।
इसकी कीमत 73.98 लाख रुपये से 90.46 लाख रुपये के बीच में है। ये दोनों कीमतें दिल्ली एक्स शोरुम की हैं।
इसका 1997cc का इंजन 5500rpm पर 296.3bhp की पावर और 1500-4000rpm पर 400nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
इसकी टॉप स्पीड 191 किलोमीटर प्रति घंटा है।
#5
मर्सिडीज बेंज GLE 53 (Mercedes Benz GLE 53)
ऊपर बताई गई लग्जरी कारों के अलावा भी 2020 में अन्य कई शानदार लग्जरी कारें भारत में लॉन्च हुईं हैं, जिनमें से एक मर्सिडीज बेंज GLE 53 है।
भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.20 करोड़ रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) है।
इसमें दिया गया 3.0 लीटर का ट्विन टर्बो इंजन 435bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 520nm का अधिकतम टर्क देता है।
यह कार 5.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।