इस दिवाली TVS से लेकर बजाज तक, इन कंपनियों की बाइक्स पर मिल रहे शानदार ऑफर्स
इस दिवाली अगर आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि कई कंपनियां शानदार इंजन और फीचर्स वाली अपनी बाइक्स पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं बल्कि कम डाउन पेमेंट का भी ऑफर मिल रहा है। होंडा, हीरो, TVS और बजाज जैसी कंपनियां अपनी लोकप्रिय और शानदार बाइक्स पर आकर्षक छूट दे रही हैं। आइए, जानें किन बाइक्स पर क्या ऑफर मिल रहा है।
बजाज प्लेटिना 110 (Bajaj Platina 110)
बजाज ऑटो प्लेटिना 110 पर 2,800 रुपये की छूट दे रही है। इतना ही नहीं इस दिवाली इसे 7,226 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। इस बाइक को 6.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर खरीदने का ऑप्शन भी मिल रहा है। इसमें 115.0cc का इंजन लगाया गया है, जो 7,000rpm पर 8.40bhp की अधिकतम पावर देता है। बता दें कि यह बाइक 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत 66,206 रुपये है।
हीरो सुपर स्प्लेंडर (Hero Super Splendor)
अभी हीरो सुपर स्प्लेंडर खरीदने पर 2,100 रुपये का कैश डिस्काउंट और 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा इस बाइक को 6.99 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ 4,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। पेटीएम से पेमेंट करने पर ग्राहक 7,500 रुपये तक अतिरिक्त बचा सकते हैं। इसकी कीमत 76,388 रुपये है। इसका 124.7cc का इंजन 10.73bhp की पावर देता है। यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
बजाज पल्सर 125 नियॉन और स्प्लिट सीट (Bajaj Pulsar 125 Neon and Split Seat)
बजाज की पल्सर 125 नियॉन और पल्सर 125 स्प्लिट सीट बाइक को अभी खरीदने पर 3,000 रुपये तक का फायदा होगा। इन बाइक्स को 8,580 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा पल्सर के अन्य सभी मॉडल्स पर फाइनेंस कराने पर 12,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। पल्सर 125 नियॉन की कीमत 70,714 रुपये और स्प्लिट सीट की कीमत 78,810 रुपये है। दोनों में 124.4cc का इंजन है, जो 11.8bhp की पावर दोता है।
TVS स्पोर्ट (TVS Sport )
इस दिवाली TVS स्पोर्ट खरीदने पर भी ग्राहकों को कई बेहतरीन ऑफर मिल रहे हैं। इसे केवल 11,111 रुपये के डाउन पेमेंट पर ग्राहक अपने घर ला सकते हैं। साथ ही इस पर 100 प्रतिशत फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है। इस बाइक को 1,555 रुपये की मासिक किस्त (EMI) पर खरीदने का मौका भी मिल रहा है। इसका 109.7cc का इंजन 8.29bhp की पावर देता है। यह भारतीय बाजार में 47,390 रुपये में उपलब्ध है।
इन पर भी मिल रहे ऑफर्स
इसके अलावा हीरो और होंडा की अपनी बाइक्स पर ऑफर दे रही हैं। होंडा अपनी क्लासिक लुक वाली H'Ness CB350 पर और हीरो अपनी लोकप्रिय बाइक एक्सट्रीम 160R पर कैश डिस्काउंट सहित कई ऑफर्स दे रही है। विस्तार से जानने के लिए यहां टैप करें।