
टोयोटा ग्लैंजा की डिलीवरी के लिए करना होगा कितना इंतजार? जानिए इसका वेटिंग पीरियड
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा की शानदार हैचबैक ग्लैंजा का सितंबर में वेटिंग पीरियड का खुलासा हो गया है।
अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने का विचार कर रहें हैं तो जान लें कि बुकिंग कराने पर इसकी डिलीवरी एक महीने बाद मिलेगी।
यह प्रतीक्षा अवधि टोयोटा ग्लैंजा के मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट पर पूरे भारत में लागू है। पिछले महीनों में इस गाड़ी की डिलीवरी मिलने में 2 महीने का समय लग रहा था।
खासियत
इन फीचर्स से लैस है ग्लैंजा
टोयोटा ग्लैंजा प्रीमियम हैचबैक में मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी दिए गए हैं।
कार में फुल LED लाइटिंग सेटअप के साथ स्लेटेड ग्रिल पैटर्न भी नजर आते हैं। गाड़ी के केबिन में फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग व्हील, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट कवरेज और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कीमत
टोयोटा ग्लैंजा की शुरुआती कीमत: 6.81 लाख रुपये
टोयोटा ग्लैंजा में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 81.8hp की पवार और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसके अलावा, 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को भी मिलती है। साथ ही इसमें फैक्ट्री-फिटेड CNG किट का विकल्प भी मिलता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड MT गियरबॉक्स के साथ AMT का विकल्प भी मिलता है। वर्तमान में इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।