सितंबर में ये दोपहिया वाहन देंगे दस्तक, जानिए कौन-से मॉडल हैं शामिल
दोपहिया वाहन निर्माता त्योहारी सीजन के मद्देनजर सितंबर में नई बाइक और स्कूटर लॉन्च की तैयारी कर रही हैं। इस महीने पेट्रोल से संचालित दोपहिया वाहनों के अलावा इथेनॉल संचालित मॉडल भी दस्तक देंगे। इस दौरान रॉयल एनफील्ड की दमदार बाइक से लेकर जावा की नई क्लासिक बाइक आएगी। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प के मौजूदा स्कूटर का अपडेटेड मॉडल भी पेश होगा। आइये जानते हैं सितंबर में कौन-कौन-से नए दाेपहिया वाहन भारतीय बाजार में उतरेंगे।
3 सितंबर को आएगा जावा 42 का नया वर्जन
महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली क्लासिक लेजेंड्स 3 सितंबर को जावा 42 पर आधारित एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। पिछले दिनों इस बाइक का एक टीजर भी जारी किया गया था। आगामी जावा बाइक अपडेटेड डिजाइन और बड़े 334cc, लिक्विड-कूल्ड, DOHC सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आने की उम्मीद है। इसमें बड़े इंजन को सपोर्ट करने के लिए बाइक को एक नया फ्रेम भी मिल सकता है। इसकी कीमत 2 लाख रुपये के आस-पास होंगी।
बदले हुए लुक में आएगा नया डेस्टिनी
हीरो मोटोकॉर्प 7 सितंबर को नया डेस्टिनी 125 स्कूटर लॉन्च कर सकती है। डिजाइन पेटेंट से पता चला है कि इसे पूरी तरह से नया रूप दिया गया है। इसमें पहली बार फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल-टोन पेंट स्कीम मिलने की भी उम्मीद है। मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक बॉक्सी डिजाइन के साथ स्मूथ टेल सेक्शन और एक त्रिकोणीय हेडलाइट होगी। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 86,538 रुपये (एक्स-शोरूम) से लगभग 5,000 रुपये अधिक होने की उम्मीद है।
इसी महीने पेश होंगी ये प्रीमियम बाइक्स
BMW मोटरराड भी इसी महीने मिडिलवेट एडवेंचर बाइक्स F 900 GS और F 900 GS एडवेंचर लॉन्च कर सकती है। इनके लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया गया है। ये लाइनअप में F850 GS स्टैंडर्ड और एडवेंचर की जगह लेंगी। लेटेस्ट बाइक्स में इंजन से लेकर बॉडीवर्क में बदलाव देखने को मिलेगा। F900 GS ऑफ-रोड के लिए डिजाइन की गई है, जबकि F 900 GS एडवेंचर एक टूरिंग बाइक होगी। इनकी शुरुआती कीमत 13 लाख रुपये के आस-पास होगी।
क्लासिक 650 ट्विन में मिलेंगे क्लासिक 350 जैसे फीचर
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड इस महीने अपनी क्लासिक 650 बाइक को भी उतार सकती है। इसका नाम रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन रखा जा सकता है। इसमें क्लासिक 350 के समान हेडलाइट नैकेल, टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, स्प्लिट-सीट सेटअप और मिड-राइज हैंडलबार और मिड-सेट फुटपेग होगा। यह 648cc, ट्विन-सिलेंडर एयर-/ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ दस्तक देगी, जो 47.45PS की पावर और 52Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसकी कीमत 3.2 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है।
बजाज की इथेनॉल बाइक से उठेगा पर्दा
बजाज पहली CNG बाइक लॉन्च करने के बाद अब इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल ला रही है, जिससे इसी महीने पर्दा उठाया जा सकता है। यह बाइक 100 फीसदी इथेनॉल फ्यूल पर संचालित होगी। हालांकि, अभी तक इस बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। यह एकदम नया मॉडल होगा या कंपनी मौजूदा मॉडल को ही इथेनॉल फ्यूल से चलाने के लिए बदलाव कर उतारेगी। साथ ही कंपनी की एक और CNG बाइक लाने की भी योजना है।