रॉयल एनफील्ड से लेकर हीरो ला रही नए दोपहिया वाहन, जानिए कौन-से मॉडल होंगे
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां इस महीने नए मॉडल पेश करने की योजना बना रही हैं। इनमें से कई इटली में होने वाले EICMA 2024 में पेश किए जाएंगे। रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को इसी महीने पेश करने की पुष्टि कर चुकी है। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प और KTM मोटरसाइकिल जैसी कंपनियां भी अपने नए दोपहिया वाहन लाने की तैयारी कर रही हैं। आइए जानते हैं इस महीने काैन-सी बाइक्स-स्कूटर्स से पर्दा उठेगा और लॉन्च होंगी।
पहली इलेक्ट्रिक बाइक से उठेगा पर्दा
रॉयल एनफील्ड EICMA 2024 में 4 नवंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठाने जा रही है। यह 1940 के दशक में द्वितीय विश्व युद्ध के समय सैनिकों द्वारा उपयोग में ली जाने वाली रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली बाइक का आधुनिक वर्जन हो सकती है। लीक हुए पेटेंट तस्वीरों से पता चलता है कि इलेक्ट्रिक बाइक कॉम्पैक्ट होगी, जिसमें गोल हेडलैंप, अलॉय व्हील, गोल मिरर और गोल TFT डिस्प्ले होगा और कीमत 4 लाख रुपये से ज्यादा होगी।
नई स्टाइल में आएगी इंटरसेप्टर बियर
भारतीय कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी नई इंटरसेप्टर बियर 650 स्क्रैम्बलर बाइक को 5 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। यह रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 पर आधारित है, लेकिन इसकी स्टाइल उससे अलग है और इसमें नई सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं। इसमें बेंच सीट, साइड पैनल पर रेसिंग नंबर बोर्ड और टू-इन-वन एग्जॉस्ट शामिल हैं, जबकि गोल हेडलैंप, ऑल-LED लाइटिंग, मिरर और फ्यूल टैंक कवर इंटरसेप्टर 650 के समान है। इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
हीरो पेश करेगी 4 दोपहिया वाहन
हीरो मोटोकॉर्प के 4 नए दोपहिया वाहनों का भी सभी को बेसब्री से इंतजार है, जो EICMA में पेश किए जाएंगे। इनमें नई एक्सपल्स और मावरिक बाइक के नए वरिएंट पेश किए जाने की पुष्टि हो चुकी है। तीसरे दाेपहिया वाहन को लेकर कायस लगाए जा रहे हैं कि यह करिज्मा XMR 250 या एक्सटंट कॉन्सेप्ट पर आधारित स्ट्रीट नेकेड बाइक हो सकती है। चौथा दोपहिया वाहन संभवतः विदा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक हो सकती है।
नई 390 एडवेंचर इस दिन होगी लॉन्च
प्रीमियम बाइक निर्माता KTM मोटरसाइकिल अपनी नई 390 एडवेंचर बाइक को EICMA में पेश करेगी और इसके बाद 14 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। एडवेंचर मोटरसाइकिल के नए मॉडल में वर्टीकल लगी LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, शार्प साइड पैनल और उभरी हुई चोंच-शैली वाला फ्रंट मडगार्ड मिलेगा। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS जैसी सुविधाएं होंगी और इसे कई वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी।
ट्यूनो 457 है RS 457 स्ट्रीट-नेकेड वर्जन
अप्रिलिया अपनी ट्यूनो 457 से 5 नवंबर को पर्दा उठाने जा रही है, इसके बाद यह भारत में इंडिया बाइक वीक के दौरान दिसंबर में पेश होगी। अप्रिलिया ट्यूनो 457 उसकी भारतीय बाजार में मौजूद RS 457 का स्ट्रीट-नेकेड वर्जन है। इसका निर्माण महाराष्ट्र के बारामती में पियाजियो के प्लांट में किया जाएगा। इसमें सेमी-फेयरिंग, बूमरैंग के आकार के DRL से घिरा एक प्रोजेक्टर हेडलैंप, सिंगल-पीस हैंडलबार और कलर TFT डिस्प्ले मिलेगी और कीमत करीब 4 लाख रुपये होगी।
ब्रिक्सटन भारत में उतारेगी 4 बाइक्स
ऑस्ट्रियाई दोपहिया कंपनी ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल इस महीने भारतीय बाजार में अपनी 4 बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनके लिए बुकिंग भी खोल दी गई है। इनमें क्रॉसफायर 500X, क्रॉसफायर 500XC, क्रॉमवेल 1200 और क्रॉमवेल 1200X शामिल हैं। क्रॉसफायर एक नियो-रेट्रो रोडस्टर है, जो 500cc ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ आएगी, जबकि क्रॉमवेल एक आधुनिक क्लासिक बाइक होगी, जिसमें 1,200cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन से लैस होगी। इनकी कीमतें 1 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।