दिसंबर में दिखा इन दोपहिया कंपनियों का जलवा, बिक्री में हुआ 37 प्रतिशत तक इजाफा
क्या है खबर?
पिछले साल दिसंबर में ऑटो कंपनियों ने काफी बिक्री की है। कारों के साथ-साथ दोपहिया वाहनों की भी अच्छी बिक्री हुई है।
दिग्गज ऑटो कंपनियां TVS, होंडा और रॉयल एनफील्ड आदि कंपनियों ने पिछले साल दिसंबर माह में लाखों यूनिट्स तक बेची।
इन्होंने साल 2019 के मुकाबले दिसंबर, 2020 में अपनी बिक्री में इजाफा दर्ज किया है।
आइये, यहां से दिसंबर में दोपहियों वाहनों की बिक्री के बारे में विस्तार से जानें।
TVS
TVS की बिक्री में हुआ इजाफा
हाल ही में जारी TVS की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर, 2020 में TVS ने 2.58 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की थी।
दिसंबर, 2019 में 2.15 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी थी। इसका मतलब दिसंबर, 2020 में कंपनी ने बिक्री में 17.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
घरेलू बाजार में भी कंपनी ने बिक्री में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
दिसंबर, 2020 में घरेलू बाजार में कुल 176,912 यूनिट्स और दिसंबर, 2019 में 157,244 यूनिट्स बिकी थी।
रॉयल एनफील्ड
रॉयल एनफील्ड ने भी की बंपर बिक्री
पिछले साल दिसंबर में केवल TVS ही नहीं बल्कि रॉयल एनफील्ड ने भी दोपहिया वाहनों की बंपर बिक्री की है।
दिसंबर, 2020 में कंपनी ने कुल 68,995 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, साल 2019 में दिसंबर माह में रॉयल एनफील्ड की कुल 50,416 यूनिट्स बिकी थी।
इन आंकड़ों को देख कहा जा सकता है कि रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर, 2019 की तुलना में पिछले महीने 37 प्रतिशत अधिक बाइक्स की बिक्री की थी।
यामाहा
यामाहा की बिक्री में हुआ 33 प्रतिशत का इजाफा
यामाहा ने भी दिसंबर, 2020 में अपनी बिक्री में बढ़ोतरी की। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में कुल 39,224 यूनिट्स की बिक्री की है।
वहीं, साल 2019 के अंतिम माह दिसंबर में यामाहा ने कुल 29,486 यूनिट्स बेची थीं।
2020 में कंपनी ने अपनी बिक्री में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
यामाहा के अनुसार पिछले छह महीनों से उसके वाहनों की अच्छी बिक्री हो रही है और महीने दर महीने बिक्री में इजाफा हो रहा है।
हीरो
हीरो की बिक्री में भी हुई बढ़ोतरी
दिग्गज दोपहिया कंपनी हीरो की बिक्री भी दिसंबर, 2020 में काफी अच्छी हुई है। कंपनी ने अपनी बिक्री में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
पिछले साल दिसंबर मे हीरों की कुल 4.15 लाख बाइक्स बिकी और 32,000 स्कूटर्स की बिक्री हुई।
वहीं, दिसंबर, 2019 में कंपनी ने 4.3 लाख बाइक्स और 22,000 स्कूटर्स बेचे थे।
घरेलू बाजार में हीरो ने पिछले महीने कुल 4.25 लाख यूनिट्स की बिक्री की है।