अलविदा 2024: नई तकनीकाें के साथ लॉन्च हुईं ये CNG कारें, जानिए क्या मिला खास
क्या है खबर?
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते भारतीय बाजार में CNG कार की मांग में इजाफा हुआ है। यही कारण है कि इस साल में कार निर्माताओं ने नए CNG मॉडल लॉन्च किए हैं।
2024 में इस क्षेत्र में नई तकनीक भी पेश की गई, जिसमें पहली टर्बो-पेट्रोल CNG कार के साथ इन वाहनों में पहली बार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ट्विन-सिलेंडर तकनीक की पेशकश की गई।
आइये जानते हैं इस साल लॉन्च हुई CNG कारें कौन-सी हैं।
#1
टाटा नेक्सन iCNG की कीमत: 9-14.60 लाख रुपये
टाटा मोटर्स ने सितंबर में नेक्सन iCNG को लॉन्च किया, जो टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस देश की पहली CNG कार है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा है और 24 किग्रा/किमी का माइलेज देती है।
इसके अलावा, इसमें ट्विन-सिलेंडर तकनीक भी मिलती है, जिसमें बूट स्पेस बढ़ाने के लिए दो 30-लीटर टैंक शामिल हैं।
इसमें टाटा नेक्सन पेट्रोल वर्जन के 321-लीटर की तुलना में 382-लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह पैनोरमिक सनरूफ से लैस पहली CNG कार है।
#2
मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG की कीमत: 8.2-9.2 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ने इस साल की शुरुआत में स्विफ्ट का चाैथी जनरेशन मॉडल लॉन्च किया और सितंबर में इसका CNG मॉडल लाया गया।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के CNG मॉडल को 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया, जो 69bhp की पावर और 102Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह गाड़ी 32.85 किग्रा/किमी का माइलेज देती है।
यह 7-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और बहुत कुछ जैसी सुविधाओं के साथ आता है।
#3
टाटा टियागो/टिगोर iCNG AMT की कीमत: 7.65 लाख और 8.7 लाख रुपये
टाटा मोटर्स ने पहली बार CNG कारों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की पेशकश की है। इस साल फरवरी में टियागो और टिगोर CNG को ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ लॉन्च किया।
इनमें 1.2-लीटर, पेट्रोल इंजन (72bhp/95Nm) के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है।
साथ ही 2 अलग-अलग इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) के बजाय एक ही एडवांस ECU दिया है, जो पेट्रोल और CNG दोनों मोड को संभालता है।
#4
हुंडई एक्सटर Hy-CNG डुओ की कीमत: 8.50-9.38 लाख रुपये
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने एक्सटर CNG को इस साल ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ जुलाई में लॉन्च किया। इसमें 30-30 लीटर क्षमता के 2 CNG टैंक दिए हैं, जिससे बूट स्पेस बढ़ गया है।
SUV के Hy-CNG डुओ मॉडल में 1.2-लीटर, कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 69ps की पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह मॉडल 27.1 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है।
#5
मारुति सुजुकी डिजायर CNG की कीमत: 8.5-9.38 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ने नवंबर में अपनी नई डिजायर का CNG मॉडल लॉन्च किया और यह 2 वेरिएंट- VXi और ZXi में पेश किया है।
गाड़ी 7-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसी सुविधाओं से लैस है।
यह LED हेडलैंप और टेललाइट्स, पेंटेड अलॉय व्हील और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आती है। डिजायर CNG में 1.2-लीटर, Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है और यह 33.73 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है।