
कार में कभी नहीं छोड़नी चाहिए ये चीजें, नुकसान जानकर रह जाएंगे हैरान
क्या है खबर?
कई लोगों की किसी चीज को इस्तेमाल के बाद घर में वहीं पड़ी छोड़ देने की आदत बन जाती है, लेकिन कार में ऐसा करना भारी पड़ सकता है। लोग कार में भी काफी वक्त गुजारते हैं, ऐसे में वे यहां भी कई रोजमर्रा के सामान साथ लेकर चलते हैं। कई ऐसी चीजें हादसे का कारण बन सकती हैं और आपकाे या गाड़ी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। आइये जानते हैं गाड़ी में कौन-कौनसी चीजें नहीं छोड़नी चाहिए।
ज्वलनशील
ज्यलनशील वस्तुएं रखने से बचें
एरोसोल कैन/लाइटर: ये अधिक तापमान के प्रति अतिसंवेदनशील होते हैं। गाड़ी को धूप में खड़ा करते समय इन्हें अंदर छोड़ना खतरनाक हो सकता है। इलेक्ट्रॉनिक्स: धूप पड़ने से डिवाइस और इनकी बैटरी खराब हो सकती है। साथ ही चोरी का भी डर बना रहता है। पानी की बोतल: खाली प्लास्टिक बोतल धूप में मैग्नीफाइन ग्लास की तरह काम करती है, जिससे आग लग सकती है। साथ ही धूप में रखी बोतल का पानी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।
चोरी
चोरों को आकर्षित करती हैं ये चीजें
कीमती सामान, नकदी और दस्तावेज: कई लोग अपना पर्स, हैंडबैग, नकदी और पासपोर्ट जैसे जरूरी दस्तावेज तक गाड़ी में छोड़ देते हैं। इससे इनके चोरी होने की संभावना रहती है। सनस्क्रीन, कॉस्मेटिक और दवाएं: सूरज की रोशनी के कारण इनकी रासायनिक संरचना बदल जाती है, जिससे ये त्चचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसा ही दुष्परिणाम दवाओं के साथ झेलना पड़ सकता है। शराब और कोल्डड्रिंक: ये चीजें भी केबिन की गर्मी पाकर खराब और हानिकारक बन सकती हैं।
पालतू जानवर
गाड़ी में न छोड़ें पालतू जानवर
सनग्लास: गाड़ी चलाते समय धूप से बचने वाले चश्मे का इस्तेमाल करें, लेकिन बाहर निकलने पर इसे वहां नहीं छोड़ें। यह धूप से गाड़ी में आग लगने का कारण बन सकता है। खाने का कचरा: लंबे सफर में गाड़ी के अंदर कुछ न कुछ खाते रहते हैं और कचरा वहीं पड़ा छोड़ देते हैं, जिससे गाड़ी में बदबू हो जाती है। बच्चे और पालतू जानवर: बच्चों और पालतू जानवर को अंदर छोड़ना खतरनाक हो सकता है।