अगले साल भारत में आएंगी सात सीटों वाली ये SUVs, खरीदने से पहले करें विचार

अगले साल भारत में कई बड़ी धांसू SUVs लॉन्च होने वाली हैं। ये उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन हैं, जिनका परिवार बड़ा है और वे छोटी कार होने के कारण एक साथ घूमने नहीं जा पाते हैं। इन SUVs के केबिन में सात सीटें दी गई हैं। ये सभी अगले साल जनवरी से लेकर जून तक लॉन्च हो जाएंगी। इनमें टाटा ग्रेविटास, नई महिंद्रा XUV500 और नई स्कॉर्पियो के साथ-साथ हुंडई की नई सात सीटर क्रेटा आदि शामिल हैं।
टाटा अगले साल अपनी सात सीटों वाली टाटा ग्रेविटास को भारतीय बाजार में उतारेगी। इसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है। यह हैरियर SUV का सात सीटर वर्जन होगी। इसे इस साल की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगा हुआ है, जो 168bhp की अधिकतम पावर और 350nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस कार में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे।
महिंद्रा की नई XUV500 में भी सात सीटे दी जाएंगी। अगले साल लॉन्च होने वाली यह SUV बेहतर लुक और फीचर्स के साथ आएगी। इसे दो इंजन ऑप्शन्स 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का डीजल इंजन में लॉन्च किया जाएगा। पेट्रोल इंजन 190bhp की पावर और 380nm का टॉर्क और डीजल इंजन 190bhp की पावर देगा। इसकी कीमत 13-20 लाख रुपये के बीच में हो सकती है।
नई XUV500 के अलावा अगले साल लॉन्च होने वाली महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो में भी सात सीटें दी जाएंगी। इसमें पुरानी स्कॉर्पियो से अधिक स्पेस दिया जाएगा। यह भी दो इंजन ऑप्शन्स 2.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर के डीजल इंजन में उपलब्ध होगी। पेट्रोल इंजन 130bhp की पावर और 320nm का टॉर्क और डीजल इंजन 150bhp की पावर और 320nm का टॉर्क देगा। इसकी शुरुआती कीमत 12.42 रुपये हो सकती है।
हुंडई की सात सीटर क्रेटा वर्तमान में बाजार में मौजूद पांच सीटर क्रेटा की तुलना में लंबी होगी। इसका 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 140bhp की पावर और 242nm का टॉर्क देगा। वहीं, इस SUV का 1.5 लीटर का डीजल इंजन 115bhp की पावर और 250nm का अधिकतम टॉर्क दे सकता है। इसके 1.4 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन वाले मॉडल में छह स्पीड़ मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसकी कीमत 15-18 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
अगले साल लॉन्च होने वाली सात सीटर कारों में जीप कम्पास का नाम भी शामिल है। इसमें भी पांच सीटर जीप कम्पास की तरह 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगाया जाएगा, जो 200bhp की पावर देगा। यह नौ स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। भारत में इसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये है। इंजन के साथ-साथ इसके फीचर्स भी बेहतरीन होंगे। जिस कारण लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं और इसका इंतजार कर रहे हैं।