अलविदा 2024: इस साल भारत में बंद हुई ये मोटरसाइकिल, जानिए कौन-से हैं ये मॉडल
क्या है खबर?
साल 2024 दोपहिया वाहन निर्माताओं के लिए काफी व्यस्त रहा है, जिसमें कई दमदार और महंगी बाइक्स ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दस्तक दी है।
इस दौरान कुछ मॉडल्स ने अलविदा भी कहा है, जो अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इन मोटरसाइकिल्स को बंद करने के पीछे कम बिक्री या अपडेटेड मॉडल आने जैसे कई कारण रहे हैं।
आइए जानते हैं 2024 में कौन-सी बाइक्स भारतीय बाजार में बंद कर दी गई।
#1
होंडा X-ब्लेड
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने इस साल सितंबर में अपनी X-ब्लेड मोटरसाइकिल को बंद कर दिया।
इसे पहली बार 2018 में लॉन्च किया गया था, लेकिन यह मोटरसाइकिल अच्छी बिक्री हासिल नहीं कर पाई।
पहली जनरेशन की CB हॉर्नेट 160R पर आधारित है, जिसमें ब्लैक-आउट वाइजर के साथ एंगुलर LED हेडलाइट यूनिट और स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक के साथ आक्रामक लुक मिलता था।
इसमें 162cc सिंगल-सिलेंडर, PGM-Fi इंजन दिया गया था और बाइक की अंतिम ज्ञात कीमत 80,975 रुपये थी।
#2
हीरो एक्सट्रीम 200S 4V
हीरो मोटोकॉर्प ने कम बिक्री के चलते इसी महीने एक्सट्रीम 200S 4V को भारत में बंद कर दिया।
यह एक पूरी तरह से फेयर्ड स्पोर्ट्सबाइक थी, जिसमें एक्सपल्स 200 4V के साथ कई सारे कंपोनेंट्स साझा किए गए।
बाइक में एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा था, जो 18.9bhp की पावर और 17.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक की कीमत 1.43 लाख रुपये रही थी और एक्सट्रीम 250R इसकी जगह लेगी।
#3
हीरो एक्सपल्स 200T
हीरो एक्सपल्स 200T को एक्सट्रीम 200S 4V के साथ भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल कंसोल की सुविधा मिलती थी।
इस बाइक में एक्सपल्स 200 जैसा ही 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन दिया गया। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलकर 8,500rpm पर 18.9bhp की पावर और 6,500rpm पर 17.35Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इस दोपहिया वाहन की भारत में कीमत 1.37 लाख रुपये रही थी। इसकी जगह नई एक्सट्रीम 210 लेगी।
#4
हीरो पैशन एक्सटेक
पैशन एक्सटेक हीरो मोटरकॉर्प की एक कम्यूटर मोटरसाइकिल थी, जो हीरो पैशन पर आधारित थी। बिक्री में गिरावट के कारण इसे भी बंद कर दिया गया।
इसमें 10-लीटर फ्यूल टैंक, DRL के साथ एक LED हेडलैंप, एक चौड़ा हैंडलबार, एक फ्लैट-प्रकार की सीट और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता था।
मोटरसाइकिल में 113.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन था, जो 9bhp की पावर और 9.79Nm का टॉर्क पैदा करता था। इसकी कीमत 81,775 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रही है।