इस साल इन शानदार हैचबैक कारों ने भारत में दी दस्तक, खरीदने से पहले डालें नजर
क्या है खबर?
नए साल का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। नए साल के साथ-साथ बाजार में नई-नई कारों भी आने वाली हैं।
हालांकि, 2020 में भी ऑटो सेक्टर में कई अच्छी-अच्छी हैचबैक कारें जुड़ी हैं, जिन्हें ग्राहक अगले साल भी खरीद सकते हैं और वह उनके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती हैं।
यहि आप हैचबैक कार खरीदना चाह रहे हैं तो यहां इस साल लॉन्च हुईं अच्छी हैचबैक कारें बताई गईं है, उन पर एक नजर जरूर डालें।
#1
नई हुंडई i20 (New Hyundai i20)
इस साल अक्टूबर में दिग्गज कंपनी हुंडई ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार i20 को अपडेट कर लॉन्च किया है। इसे भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।
कंपनी ने इसमें 1493cc का इंजन दिया लगाया है, जो 118.36bhp की पावर देने में सक्षम है। यह ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आई है।
इस पांच सीटर कार की कीमत 6.79-11.32 लाख रुपये के बीच में है। इसे चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था।
#2
होंडा जैज फेसलिफ्ट (Honda Jazz facelift)
इस साल लॉन्च हुईं शानदार हैचबैक कारों में होंडा जैज फेसलिफ्ट का नाम भी शामिल है। इसे अपडेट कर लॉन्च किया गया था।
पहले यह पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध थी, लेकिन अब यह सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 90bhp की पावर के साथ-साथ 110nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसकी कीमत 7.61 लाख रुपये से शुरू है।
#3
नई टाटा अल्ट्रोज (New Tata Altroz)
नई टाटा अल्ट्रोज को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। इसे ALFA प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
इसकी शुरुआती कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
यह 1.2 लीटर के पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
इसका पेट्रोल इंजन 86bhp की पावर और 113nm का टॉर्क और पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर और 200nm का टॉर्क देता है।
#4
फॉक्सवैगन पोलो TSI (Volkswagen Polo TSI)
फॉक्सवैगन पोलो कई सालों से भारतीय बाजार में उपलब्ध थी, लेकिन इसे लंबे समय से अपडेट नहीं किया गया था।
इस साल इस हैचबैक कार को नए इंजन के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया।
भारत में इसे 7.89 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया।
इसमें 1.0 लीटर का TSI इंजन लगाया गया है, जो 5,000rpm पर 109bhp की पावर और 1,750rpm पर 175nm का टॉर्क देता है।
#5
हुंडई i10 निओस टर्बो (Hyundai Grand i10 Nios Turbo)
इस साल भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली शानदार हैचबैक कारों में हुंडई i10 निओस टर्बो का नाम भी शामिल है।
इस साल हुंडई i10 निओस टर्बो को दो वेरिएंट्स स्पोर्ट्ज और स्पोर्ट्ज डुअल टोन में लॉन्च किया गया था।
इसे 7.68 लाख रुपये शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया था। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 100bhp की पावर और 172nm का टॉर्क देता है।
यह पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।