Page Loader
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X से लेकर KTM ड्यूक 125, अगले महीने लॉन्च होंगी ये बाइक्स
देश में अगले महीने ये बाइक्स दस्तक देंगी

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X से लेकर KTM ड्यूक 125, अगले महीने लॉन्च होंगी ये बाइक्स

Sep 29, 2023
07:05 pm

क्या है खबर?

त्योहारी सीजन के दौरान कई कंपनियां अपने दोपहिया वाहन उतारने की तैयारी कर रही हैं। अगले महीने ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X बाइक की कीमत घोषित की जा सकती है। इस बाइक से कंपनी ने जुलाई में पर्दा उठा दिया था। इस बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ USB चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की भी सुविधा मिलती है। इसकी कीमत 2.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।

KTM ड्यूक 125

2024 KTM ड्यूक 125 की घोषित होगी कीमत 

KTM 2024 ड्यूक 125 को अक्टूबर के अंत तक लाॅन्च किया जा सकता है। बाइक को नए ब्लू और ऑरेंज कलर स्कीम में अपडेट किया गया है। इसकी कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 452 को भी अगले महीने पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें LED हेडलाइट, LED ब्लिंकर और LED टेललाइट के साथ सिंगल-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

अप्रीलिया RS 457

अप्रिलिया RS 457 की हो सकती है 4 लाख रुपये कीमत  

इटली की दोपहिया वाहन निर्माता अप्रिलिया भी अगले महीने अपनी RS 457 स्पोर्टबाइक की कीमत घोषित कर सकती है। इस बाइक से पिछले दिनों पर्दा उठाया गया था। बाइक में सिग्नेचर LED DRLs, फुल- LED लाइटिंग और टू-इन-वन अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलता है। इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसके अलावा हीरो की AE-47 इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च होने की संभावना है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये के आस-पास होगी।