ऑटो एक्सपो 2025 में ये कंपनियां उतारेंगी इलेक्ट्रिक कार, जानिए कौन-सी होंगी
क्या है खबर?
ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन इस बार दिल्ली के प्रगति मैदान में 17 जनवरी से आयोजित किया जाएगा। इसमें देश-विदेश की दिग्गज कार निर्माता कंपनियां भाग लेंगी।
ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर कंपनी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के अलावा कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश कर सकती हैं।
इसके अलावा कुछ लग्जरी कार ब्रांड भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों को उतारने की तैयारी कर रही हैं।
आइए जानते हैं ऑटो एक्सपो में कौन-सी कंपनियां EV पेश करेंगी।
मारुति सुजुकी
मारुति eVX से उठेगा पर्दा
वाहनों के इस महाकुंभ में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV eVX को पेश किए जाने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है।
एक बार चार्ज करने पर करीब 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने वाली मारुति सुजुकी eVX की कीमत लगभग 15 लाख रुपये होगी।
इसी के साथ दक्षिण कोरियाई हुंडई की मास मार्केट EV हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन, आयोनिक-6 EV और एक मास-मार्केट EV कॉन्सेप्ट भी 2025 ऑटो एक्सपो में दस्तक दे सकता है।
टाटा मोटर्स
टाटा और महिंद्रा उतारेंगी कई मॉडल
इलेक्ट्रिक कार बिक्री में सबसे आगे रहने वाली टाटा मोटर्स भी ऑटो शो में कई नई EV प्रदर्शित कर सकती है, जिसमें हैरियर EV, सिएरा EV के अलावा अविन्या EV का प्रोडक्शन वर्जन शामिल है।
कई इलेक्ट्रिक SUVs पर काम कर रही महिंद्रा एंड महिंद्रा इस मौके पर वह महिंद्रा XUV.e8 के प्रोडक्शन वर्जन का खुलासा कर सकती है।
इसके अलावा, XUV.e9, BE.05 और BE Rall-E का इस कार्यक्रम में प्रदर्शन किये जाने की उम्मीद है।
MG मोटर्स
MG पेश करेगी बिंगो हैचबैक
JSW MG मोटर इस कार्यक्रम के दौरान बिंगो इलेक्ट्रिक हैचबैक को प्रदर्शित करने की योजना बना रही है, जो टाटा टियागो EV को टक्कर देगी।
इसी के साथ वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता विनफास्ट भी आगामी ऑटो एक्सपो में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर चुकी है।
वह इस दौरान VF6, VF7, VF8 और VF9 सहित कई इलेक्ट्रिक कार प्रदर्शित कर सकती है। इसके अलावा चीनी कंपनी BYD अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार सीगल का प्रदर्शन कर सकती है।
मर्सिडीज-बेंज
G-क्लास का इलेक्ट्रिक वर्जन भी होगा पेश
सामान्य इलेक्ट्रिक कारों के अलावा इस आयोजन में लग्जरी सेगमेंट की EVs भी देखने को मिल सकती है। लक्जरी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज अपनी G-क्लास का इलेक्ट्रिक वर्जन G580 को लॉन्च कर सकती है।
यह इलेक्ट्रिक SUV 116kWh बैटरी पैक से संचालित है, जिसे 4 इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा जाएगा।
यह एक बार चार्ज करने पर 473 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी और इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।