स्कोडा काइलाक से मुकाबला करेंगी ये गाड़ियां, जानिए इनकी कीमत
कार निर्माता स्कोडा ने पिछले दिनों भारत में अपनी काइलाक सबकॉम्पैक्ट SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की 'मॉडर्न सॉलिड' डिजाइन भाषा पर आधारित नई स्कोडा काइलाक में LED DRL, स्प्लिट LED प्रोजेक्टर हेडलैंप 17-इंच के अलॉय व्हील दिए हैं। इसमें 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प दिए हैं। गाड़ी की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये है। आइए जानते हैं नई काइलाक भारत में किन गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
टाटा नेक्सन की कीमत: 7.99 लाख रुपये
काइलाक का मुकाबला टाटा नेक्सन से होगा, जो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV में से एक है। इसके फेसलिफ्ट मॉडल को सितंबर, 2023 में नए लुक के साथ लॉन्च किया गया। इसमें 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल कंसोल और सनरूफ फीचर दिया गया है। यह पेट्रोल, डीजल और CNG के साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में उपलब्ध और शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है, जो काइलाक से 10,000 रुपये महंगी है।
महिंद्रा XUV 3XO की कीमत: 7.79 लाख रुपये
महिंद्रा XUV 3XO भारत में काइलाक की एक और दमदार प्रतिद्वंद्वी है, जिसे इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, हरमन कार्डन-सोर्स्ड 7-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स की पेशकश की गई। इसमें 26.03cm डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 26.03cm HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा भी है। यह 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.2-लीटर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है। SUV की शुरुआती कीमत 7.79 लाख रुपये है, जो काइलाक से 10,000 रुपये सस्ती है।
हुंडई वेन्यू की कीमत: 7.94 लाख रुपये
हुंडई वेन्यू कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में काइलाक को कड़ी टक्कर देगी। यह डार्क क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम, किनारे पर रूफ रेल्स, इलेक्ट्रॉनिक ORVMs से लैस है। इसमें सुरक्षा के लिए लेवल-2 ADAS तकनीक के साथ कई फीचर्स मिलते हैं। यह 3 इंजन विकल्पों- 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल में आती है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 7.94 लाख रुपये है, जो काइलाक से थोड़ी महंगी पड़ेगी।
मारुति ब्रेजा की कीमत: 8.34 लाख रुपये
वर्तमान में देश में मारुति ब्रेजा के दूसरे जनरेशन मॉडल की बिक्री हो रही है। इसमें एक नया ड्यूल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया ड्यूल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेललाइट्स शामिल हैं। साथ ही इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 5-सीटर केबिन, की-लेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर और लेदर रैप्ड पावर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है। गाड़ी में 1.5-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ CNG का विकल्प भी मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 8.34 लाख रुपये है।
किआ सोनेट की कीमत: 7.99 लाख रुपये
किआ सोनेट सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक है, जो काइलाक को टक्कर देगी। इस साल जनवरी में सोनेट का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया, जिसमें नए बंपर, हेडलैंप, फॉगलैंप हाउसिंग और अलॉय व्हील्स मिलते हैं। केबिन में नया स्विचगियर, नया डैशबोर्ड लेआउट, सेल्टोस जैसी स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री मिलती है। इसमें 3 इंजन- 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प दिए है। इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।