Page Loader
देश में अगले महीने लॉन्च होंगी ये गाड़ियां, जानिए कब-कब देंगी दस्तक 
भारतीय बाजार में अगले महीने 5 गाड़ियां लॉन्च की जा सकती हैं

देश में अगले महीने लॉन्च होंगी ये गाड़ियां, जानिए कब-कब देंगी दस्तक 

Mar 29, 2024
03:59 pm

क्या है खबर?

अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है और इसमें कई कार निर्माता कंपनियां अपनी नई गाड़ियां भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही हैं। इस दौरान SUV, हैचबैक और एक सेडान समेत 5 कारें लॉन्च होने की उम्मीद है। सभी की निगाहें टोयोटा की अर्बन क्रूजर तैसर कॉम्पैक्ट SUV पर होगी, जो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित है। इसके अलावा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा और स्कोडा भी अपने नए मॉडल लॉन्च कर सकती हैं।

टोयोटा तैसर 

3 अप्रैल को लॉन्च होंगी ये गाड़ियां 

टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर को 3 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें अधिकांश डिजाइन एलिमेंट्स फ्रोंक्स के समान होंगे। हालांकि, ग्रिल, बंपर और अलॉय व्हील के डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा। इस गाड़ी की कीमत 8 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है। स्कोडा भी 3 अप्रैल को नई जनरेशन की सुपर्ब उतारने की तैयारी में है। इसमें नया 2.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ADAS और 360-डिग्री कैमरा मिलेगा और कीमत 55 लाख रुपये हो सकती है।

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट

नए डिजाइन और फीचर्स के साथ आएगी स्विफ्ट फेसलिफ्ट

अप्रैल में मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट नए डिजाइन और माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस इंजन के साथ दस्तक दे सकती है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। साथ ही टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज रेसर के लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें बड़ी स्क्रीन और रेस-प्रेरित बकेट सीट्स मिलेंगी है और शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये हो सकती है। इनके अलावा, महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट भी आने की उम्मीद है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।