इस महीने भारतीय बाजार में दस्तक देंगी ये गाड़ियां, जानिए कौनसे होंगे ये मॉडल
इस महीने भारतीय बाजार में 3 नई गाड़ियां लाॅन्च होने की उम्मीद है। इनमें फोर्स मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के नए मॉडल शामिल हैं। फोर्स मोटर्स की फोर्स गुरखा 5-डोर से पर्दा उठ चुका है, लेकिन कीमत घोषित होना बाकी है। यह ऑफ-रोड SUV मौजूदा 3-डोर मॉडल की तुलना में बड़ी और 2 अतिरिक्त दरवाजे और सीट्स के साथ 2 मई को लॉन्च होगी। इसकी शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।
नई मारुति स्विफ्ट के अंदर-बाहर मिलेगा बदलाव
चौथी जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 9 मई को लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस हैचबैक में अंदर और बाहर कई बदलाव किए हैं। साथ ही इसे नए 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन (82PS/112Nm) से लैस किया है और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT के साथ जोड़ा गया है। नई स्विफ्ट में 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो AC, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये के आस-पास होगी।
स्पोर्टी लुक में आएगी अल्ट्रोज रेसर
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में प्रदर्शित हो चुकी टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज रेसर 19 मई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च की जा सकती है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हवादार फ्रंट सीट्स और सनरूफ मिलेगी। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, रेन-सेंसिंग वाइपर और रिवर्सिंग कैमरा जैसी सुविधाएं होंगी। इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। टाटा अल्ट्रोज रेसर की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।