
मारुति E-विटारा से लेकर नई BMW 2-सीरीज अप्रैल में देंगी दस्तक, ये मॉडल भी आएंगे
क्या है खबर?
2025 की पहली तिमाही में ऑटोमोबाइल बाजार में कई नई गाड़ियों के लॉन्च के साथ बड़ी हलचल रही है। इस दौरान किआ साइरोस, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, महिंद्रा BE 6 समेत कई मॉडल्स ने दस्तक दी।
साल की दूसरी तिमाही में भी कई नई गाड़ियां आने की तैयारी कर रही हैं। कई कार निर्माता वित्त वर्ष 2026 के पहले महीने अप्रैल में नई कार पेश करने जा रही हैं।
आइये जानते हैं अगले महीने कौनसी गाड़ियां भारत में दस्तक देंगी।
#1
फॉक्सवैगन टिगुआन R-लाइन
फॉक्सवैगन 14 अप्रैल को टिगुआन R-लाइन को लॉन्च करेगी, जो भारत में उसकी सबसे महंगी SUV होगी। यह मौजूदा फॉक्सवैगन टिगुआन की तुलना में 30mm लंबी है।
इसमें नई हेडलाइट्स, स्पोर्टी बंपर, 19-इंच के अलॉय व्हील, R-लाइन साइड पैनल, आगे-पीछे पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट स्ट्रिप्स जैसी सुविधाएं हैं।
केबिन में 10.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, स्पोर्ट्स सीट्स, 30 रंगों के साथ ट्राई-जोन एम्बिएंट लाइटिंग जैस फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत 50 लाख रुपये के आस-पास होगी।
#2
मारुति E-विटारा
मारुति सुजुकी अप्रैल के मध्य में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार E-विटारा को लॉन्च करेगी, जिसे पहले मार्च में लाने की तैयारी की जा रही थी। इलेक्ट्रिक SUV पहले ही देशभर में कुछ डीलरशिप पर पहुंच चुकी है।
इसमें 3-पीस LED DRL, एयरो-फ्रेंडली 18-इंच अलॉय व्हील और कनेक्टेड LED टेललाइट के साथ मस्कुलर डिजाइन मिलेगा।
यह 48.8-61.1kWh बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश की जाएगी, जो 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगा और कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास होगी।
#3
MG साइबरस्टर
MG मोटर्स अगले महीने अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार साइबरस्टर को लॉन्च करेगी, जिसे MG सेलेक्ट प्रीमियम शोरूम के जरिए बेचा जाएगा।
इसमें ऊपर की ओर झुकी हुई फेसिया, लंबा बोनट, 20-इंच के पहिए, LED स्ट्रिप से जुड़े तीर के आकार के टेललैंप और सिजर डोर होंगे।
गाड़ी में 77kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो 3.2 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है और 580 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक होगी।
#4
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट
भारत में लॉन्च के 3 साल बाद किआ मोटर्स कैरेंस में बदलाव करने जा रही है। कैरेंस फेसलिफ्ट को अगले महीने लॉन्च हो सकती है।
इसे नए नाम के साथ ऊंची बोनट लाइन, साइरोस से प्रेरित हेडलैंप, LED लाइट बार के साथ वर्टिकल लगे टेललैंप और नए 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील के साथ आएगी।
केबिन को नए बटन और स्विचगियर और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री से अपडेट किया जाएगा। गाड़ी की शुरुआती कीमत मौजूदा 10.6 लाख रुपये से अधिक होगी।
#5
नई स्कोडा कोडियाक
स्कोडा अगले महीने अपनी नई जनरेशन की कोडियाक को पेश करने की तैयारी कर रही है। इसमें स्कोडा कुशाक जैसी हेडलाइट्स, नई ग्रिल और नया डिजाइन किया गया बंपर मिलेगा।
साइड प्रोफाइल मौजूदा कोडियाक से ज्यादा स्मूथ है और इसमें डोर-माउंटेड विंग मिरर और नए अलॉय व्हील भी हैं, जबकि पीछे की तरफ टेललैंप जुड़े हुए हैं।
केबिन में 13-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एम्बिएंट लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। इसकी कीमत 40 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।
#6
टाटा कर्व डार्क एडिशन
टाटा मोटर्स अप्रैल में नेक्सन, हैरियर और सफारी के नक्शेकदम पर चलते हुए कर्व का भी डार्क एडिशन लॉन्च करने जा रही है। इसे केवल टॉप-स्पेक एक्म्प्लिश्ड ट्रिम में उपलब्ध कराया जाएगा।
यह एडिशन इंटीरियर और एक्सटीरियर में ऑल-ब्लैक कलर स्कीम के साथ आएगा।
टाटा कर्व डार्क एडिशन में मौजूदा मॉडल के समान 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (125hp, 225Nm) और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल (118hp, 260Nm) इंजन मिलेगा। कीमत 16.5 लाख-19.6 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
#7
सिट्रॉन बेसाल्ट डार्क एडिशन
सिट्रॉन अपनी कूपे-SUV बेसाल्ट लाइनअप में अगले महीने डार्क एडिशन जोड़ेगी। यह नए ब्लैक एक्सटीरियर शेड में आएगा।
इसमें ब्लैक-आउट फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, बेस्पोक बैजिंग और डार्क क्रोम में फिनिश किए गए अलॉय व्हील भी शामिल किए जा सकते हैं।
ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट को बेसाल्ट के केबिन में भी मिलने की उम्मीद है। यह मैक्स ट्रिम पर आधारित होगा, जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जो 8.25-14 लाख रुपये के बीच है।
#8
2025 BMW 2-सीरीज
BMW अक्टूबर, 2024 में वैश्विक स्तर पर पेश हुई नई जनरेशन 2-सीरीज को अगले महीने भारत में लॉन्च कर सकती है।
इसमें एक ट्वीक्ड किडनी ग्रिल, अपडेटेड 18-इंच अलॉय व्हील्स और नया LED टेललाइट सिस्टम शामिल हैं। अपडेटेड 2 सीरीज की लंबाई और ऊंचाई में क्रमशः 20mm और 25mm की वृद्धि हुई है।
केबिन में 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग और पावर्ड फ्रंट-रो सीट्स जैसी सुविधाएं हैं और कीमत 46 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।