दिवाली पर खरीदना चाहते हैं नई कार? बिना वेटिंग पीरियड के आ रही ये गाड़ियां
दिवाली के मौके पर हर कोई नई कार घर लाना चाहता है, लेकिन कई गाड़ियां ऐसी हैं, जिनकी डिलीवरी के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा थार रॉक्स का वेटिंग पीरियड 18 महीने तक पहुंच गया है और XUV 3XO के कुछ वेरिएंट्स की प्रतीक्षा अवधि एक साल से ऊपर है। हम आपको ऐसे मॉडल्स की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें बिना इंतजार किए घर ले जा सकते हैं।
इस हाइब्रिड कार की तुरंत मिलेगी डिलीवरी
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा बेंगलुरु, हैदराबाद और कोयंबटूर जैसे कई शहरों में आसानी से उपलब्ध है। यह गाड़ी माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 3 इंजन विकल्पों के आती है और इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये है। अगर, आप ऑफ-रोड SUV खरीदने का विचार बना रहे हैं तो मारुति सुजुकी जिम्नी बिना किसी वेटिंग पीरियड के उपलब्ध है। यह SUV केवल एक इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है और कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होती है।
बिना किसी प्रतीक्षा अवधि के आ रही यह क्रॉसओवर
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रॉसओवर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को बिना किसी इंतजार के घर ले जा सकते हैं। यह पेट्रोल के साथ CNG विकल्प में उपलब्ध है और शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये है। जापानी कार निर्माता की होंडा एलिवेट को हैदराबाद, पुणे और चेन्नई में बुकिंग के अलगे दिन घर ले जा सकते हैं। अन्य शहरों में भी एक सप्ताह से कम वेटिंग पीरियड है। SUV को 11.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
सोनेट और सेल्टोस की तुरंत मिलेगी डिलीवरी
फॉक्सवैगन की टिगुआन और टाइगुन खरीदने वाले ग्राहकों को भी इनकी चाबी लेने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इन गाड़ियों की कीमत क्रमश: 35.17 लाख रुपये और 11.70-19.74 लाख रुपये है। दक्षिण कोरियाई कंपनी की किआ सोनेट और किआ सेल्टोस बिना किसी प्रतीक्षा अवधि मिल रही हैं, जिनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 8 लाख और 10.89 लाख रुपये है। इसी प्रकार रेनो किगर की डिलीवरी तत्काल मिल जाएगी और कीमत 5.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।