Page Loader
महिंद्रा की SUV और हार्ले डेविडसन की बाइक समेत अगले महीने लॉन्च होंगे ये वाहन
फरवरी में नई कार और बाइक्स लॉन्च की जा सकती हैं

महिंद्रा की SUV और हार्ले डेविडसन की बाइक समेत अगले महीने लॉन्च होंगे ये वाहन

Jan 30, 2024
02:49 pm

क्या है खबर?

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अगले महीने कई कंपनियां अपने नए वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इनमें महिंद्रा की XUV300 फेसलिफ्ट भी शामिल है, जिसे पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन विकल्प के साथ W2, W4, W6, W8 और W8 (O) वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। नई महिंद्रा XUV300 में नई पेंट स्कीम्स के साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव देखने को मिलेंगे। गाड़ी की शुरुआती कीमत मौजूदा 7.99 लाख रुपये से ज्यादा रहने की संभावना है।

किआ कार्निवाल 

किआ कार्निवाल दे सकती है दस्तक

दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स फरवरी में KA4 (कार्निवल) भी पेश करने जा रही है। यह एक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 2 वेरिएंट में उपलब्ध होगी और 13.9 किमी/लीटर का माइलेज देगी। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 40-45 लाख रुपये के बीच होगी। HT ऑटो के अनुसार, यामाहा R7 को अगले महीने के अंत में उतारा जा सकता है। यह दोपहिया वाहन 130 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है और शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये होगी।

हार्ले डेविडसन कस्टम1250 

हार्ले डेविडसन की यह दमदार बाइक होगी लॉन्च 

हार्ले डेविडसन अगले महीने एक और दमदार बाइक को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। हार्ले डेविडसन कस्टम1250 बाइक 16 फरवरी को 16-17 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इस लेटेस्ट बाइक की की टॉप स्पीड 220 किमी/घंटा होगी और माइलेज 19.6 किमी/लीटर है। बजाज भी फरवरी में नई एवेंजर 400 बाइक उतार सकती है, जिसकी टॉप स्पीड 140 किमी/घंटा और माइलेज 28 किमी/लीटर है। इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है।