ये हैं हीरो की सबसे सस्ती बाइक्स, HF डीलक्स समेत लिस्ट में कई नाम शामिल
ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स की देश में अच्छी बिक्री होती हैं। इन्हें काफी पसंद किया जाता है। कम दाम में अच्छे माइलेज और बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक्स खरीदने की इच्छा रखने वालों के सामने सबसे पहला विकल्प हीरो की बाइक्स का होता है। हीरो मोटोकॉर्प की अलग-अलग डिजाइन और कीमत की कई बाइक्स भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। यहां हमने कंपनी की सबसे सस्ती बाइक्स के बारे में विस्तार में बताया है।
हीरो HF डीलक्स (Hero HF Deluxe)
हीरो की सबसे सस्ती बाइक्स की लिस्ट में HF डीलक्स का नाम सबसे पहले आता है। भारत में इसके बेस वेरिएंट की कीमत 52,476 रुपये (एक्स शोरुम) से और टॉप वेरिएंट की कीमत 61,133 रुपये (एक्स शोरुम) है। इसमें कंपनी ने BS6 कंप्लायंट 97.2cc का इंजन दिया गया है, जो 7.91bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसका वजन 109 किलोग्राम है। जानकारी के अनुसार यह 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus)
हीरो स्प्लेंडर प्लस न सिर्फ कंपनी की सबसे लोकप्रिय बाइक है बल्कि इसकी गिनती हीरो की सबसे सस्ती बाइक्स में भी होती है। इसकी कीमत 61,785 रुपये से 65,295 रुपये के बीच में है। ये कीमतें एक्स शोरुम की हैं। इसमें भी BS6 मानकों को पूरा करने वाला 97.2cc का इंजन लगा है, जो 8.02bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क देता है। यह 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसका वजन 110 किलोग्राम है।
हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro)
कंपनी की सस्ती बाइक्स की लिस्ट में अगला नाम हीरो पैशन प्रो का है। इसकी शुरुआती कीमत 67,608 रुपये (एक्स शोरुम) है और टॉप वेरिएंट की कीमत 69,808 रुपये (एक्स शोरुम) है। हीरो की इस बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 110cc का इंजन लगा है, जो 9.02bhp की पावर और 9.79Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है और इसका वजन 117 किलोग्राम है।
हीरो सुपर स्प्लेंडर (Hero Super Splendor)
अब कंपनी की सबसे सस्ती बाइक्स की लिस्ट में अगला नाम हीरो सुपर स्प्लेंडर का है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 71,080 रुपये (एक्स शोरुम) से 74,580 रुपये (एक्स शोरुम) के बीच में है। कंपनी की इस बाइक में BS6 कंप्लायंट 124.7cc का दमदार इंजन दिया गया है, जो 10.72bhp का पावर और 10.6Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। जानकारी के मुताबिक यह 57 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसका वजन 122 किलोग्राम है।
हीरो ग्लैमर (Hero Glamour)
हीरो की सबसे सस्ती बाइक्स में ऊपर बताई गईं बाइक्स के अलावा हीरो ग्लैमर का नाम भी शामिल है। इसकी कीमत 72,848 रुपये (एक्स शोरुम) से शुरू है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 77,554 रुपये (एक्स शोरुम) है। हीरो ग्लैमर में हीरो सुपर स्प्लेंडर वाला BS6 कंप्लायंट 124.7cc का इंजन लगा है। यह बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसका वजन 112 किलोग्राम है। ये सभी बाइक्स कम दाम में अच्छा विकल्प हैं।