दुनिया में ये हैं 5 सबसे तेज रफ्तार SUVs, जानिए कितनी है स्पीड
वर्तमान में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि कार निर्माता भी इन गाड़ियों के विकास पर जोर दे रही हैं। वित्त वर्ष 2024 में कुल गाड़ियों की बिक्री 42.1 लाख रही थी, जिसमें से 25.2 लाख SUV बिकीं थीं। SUV आकार ही नहीं रफ्तार भी आकर्षित करती है, पलक झपकते ही 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती हैं। आइये दुनिया की सबसे तेज रफ्तार 5 SUVs के बारे में जानते हैं।
टेस्ला मॉडल X प्लेड की टॉप स्पीड: 250 किमी/घंटा
टेस्ला की मॉडल X प्लेड 3 मोटर्स के साथ ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम से लैस है, जो 1,020bhp की पावर जनरेट करता है। यह गाड़ी महज 2.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जो इसे अब तक बनी सबसे तेज SUV बनाती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 520 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करती है। अमेरिका में इसकी कीमत 86,490 डॉलर (करीब 71 लाख रुपये) है।
लोटस इलेट्रे R की टॉप स्पीड: 265 किमी/घंटा
कार निर्माता लोटस की इलेट्रे R तेज रफ्तार SUVs की सूची में दूसरे नंबर पर आती है। इसमें 905bhp की पावर देने वाला इलेक्ट्रिक ड्यूल-मोटर सेटअप मिलता है, जो 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 2.9 सेकेंड का समय लेती है। यह सिंगल चार्ज में 400-450 किलोमीटर की रेंज दे सकती है और टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा है। इसमें 2-स्पीड ट्रांसमिशन, एंटी-रोल कंट्रोल और लोटस ट्रैक मोड की सुविधा मिलती है। भारत में इसकी कीमत 2.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।
रिवियन R1S की टॉप स्पीड: 200 किमी/घंटा
रिवियन R1S रफ्तार के मामले में तीसरे नंबर पर है। एक क्वाड-मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) पावरट्रेन से लैस है, जो 1,011bhp का पावर और 1,004Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 200 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3 सेकंड का समय लेती है। वैश्विक स्तर पर इसकी कीमत 77,700 डॉलर (करीब 64.49 लाख रुपये) है और यह किआ EV9 और वोल्वो EX90 से मुकाबला करती है।
एस्टन मार्टिन DBX707 की टॉप स्पीड: 310 किमी/घंटा
एस्टन मार्टिन की DBX707 रफ्तार के मामले में चौथे पायदान पर आती है, जो 0-100 किमी/घंटा की गति पकड़ने में 3.3 सेकें लेती है। इसकी टाॅप स्पीड 310 किमी/घंटा है। इसमें मर्सिडीज-AMG का 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 697bhp की पावर और 900Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन वेट क्लच सिस्टम के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 4.63 करोड़ रुपये है।
फेरारी पुरोसांग की टॉप स्पीड: 308 किमी/घंटा
इटली की लग्जरी कार निर्माता पहला 4-डोर मॉडल फेरारी पुरोसांग 715bhp की पावर देने वाले 6.5-लीटर V12 इंजन के साथ आती है। इंजन को 8-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह SUV महज 3.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है और टॉप स्पीड 308 किमी/घंटा है। इसमें एक फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, बकेट सीट्स और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल भी है। भारतीय बाजार में इस लग्जरी कार की कीमत 10.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।