खरीदनी है अच्छी स्पोर्ट्स बाइक? 1.5 लाख रुपये से कम वाले इन ऑप्शन्स पर करें विचार
युवाओं के बीच आज के दौर में स्पोर्ट्स बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। यही कारण है कि विभिन्न दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कई अच्छी और शानदार फीचर्स वाली बाइक्स ला रही हैं। आमतौर पर अच्छी स्पोर्ट्स बाइक्स काफी महंगी होती हैं, लेकिन अभी भारतीय बाजार में 1.5 लाख रुपये से कम में भी कई अच्छी स्पोर्ट बाइक्स मिल रही हैं। हमने यहां उनकी कीमतें और फीचर्स के बारे में बताया है।
TVS अपाचे RTR 200 4V (TVS Apache RTR 200 4V)
TVS की स्पोर्ट्स बाइक अपाचे RTR 200 4V कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें 197.75CC का दमदार सिंगल सिलिंडर इंजन लगया गया है, जो अच्छी पावर देता है। यह बाइक 3.9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1,43,305 रुपये (ऑन रोड दिल्ली) है। इसकी टॉप स्पीड 127 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसका वजन 153 किलो है।
यामाहा FZS V3 ABS (Yamaha FZS V3 ABS)
इस साल लॉन्च हुई यामाहा की स्पोर्ट बाइक FZS C3 ABS अन्य स्पोर्ट्स बाइकों की तुलना में काफी हल्की है। इसमें पावर के लिए 149CC का सिंगल सिलिंडर इंजन लगया गया है, जो 12.2bhp की पावर देता है। इसका इंजन पांच स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बता दें कि भारत में इसकी कीमत 1,20,525 रुपये (ऑन रोड दिल्ली) है। इसका वजन 137 किलोग्राम है। यह कई कलर ऑपशन्स में उपलब्ध है।
सुजुकी जिक्सर (Suzuki Gixxer)
सुजुकी की हल्की स्पोर्ट्स बाइक जिक्सर भी अच्छी और किफायती स्पोर्ट्स बाइक्स में शामिल है। इस बाइक में 155CC का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जिसमें पांच स्पीड गियरबॉक्स लगा है। बता दें कि इसका इंजन 13.4bhp की पावर देता है। भारतीय बाजार में यह 1,34,781 लाख रुपये (ऑन रोड दिल्ली) में उपलब्ध है। इसका वजन 141 किलोग्राम है। भारत में सुजुकी जिक्सर तीन कलर वेरिएंट्स में मिलती है।
हीरो एक्सट्रीम 200S (Hero Xtreme 200S)
हीरो मोटोकॉर्प की एक्सट्रीम 200S भी भारत में मिलने वाली अच्छी स्पोर्ट बाइक है। यह एक्स्ट्रीम 200R का ही लेटेस्ट वर्जन है। इस बाइक में 199.6CC का दमदार इंजन लगाया गया है, जो 17.8bhp की अधिकतम पावर देता है। बता दें कि दिखने में भी यह काफी आकर्षक है। इसकी कीमत 1,36,116 रुपये (ऑन रोड दिल्ली) है। इसका वजन 154.5 किलोग्राम है। यह भारतीय बाजार में तीन कलर वेरिएंट्स में मौजूद है।
बजाज प्लसर 220F (Bajaj Pulsar 220F)
बजाज की अच्छी बाइक्स में से एक पल्सर 220F को काफी शानदार डिजाइन दी गई है। इस बाइक में 220CC का दमदार इंजन दिया गया है, जो 20.11bhp की अधिकतम पावर देता है। इसकी कीमत 1,44,402 रुपये (ऑन रोड दिल्ली) और इसका वजन 160 किलोग्राम है। भारतीय बाजार में यह दो कलर वेरिएंट्स ब्लैक ब्लू और ब्लैक रेड में मिलती है। इन सभी स्पोर्ट्स बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है।