ये हैं भारत में मिलने वाली सस्ती कन्वर्टेबल कारें, खुली कार में सफर को बनाए मजेदार
खुली कार में सफर करना काफी मजेदार होता है, लेकिन बंद कार का भी अपना ही एक अलग मजा है। लोगों को ये दोनों चीजें एक ही कार में देने के लिए भारतीय बाजार में कई कन्वर्टेबल कारें उपलब्ध हैं। जब यात्रियों का मन खुली कार में सफर करने का हो तब वे एक बटन दबाकर इन्हें ओपन कार बना सकते हैं। ये कारें महंगी होती हैं, लेकिन हमने यहां भारतीय बाजार में मिलने वाली सस्ती कन्वर्टेबल कारें बताई हैं।
मिनी कूपर कन्वर्टेबल (Mini Cooper Convertible)
मिनी कूपर कन्वर्टेबल कार कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह कंवर्टेबल कार LED फॉग लाइट्स, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर (AC), 16 इंच के एलॉय व्हील, कई एयरबैग्स, क्रैश सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) समेत कई फीचर्स से लैस है। इसमें 1998cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 192bhp की पॉवर और 280nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह सात स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इसकी कीमत 38.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
ऑडी A3 कैब्रियोलेट (Audi A3 Cabriolet)
सस्ती और अच्छी कन्वर्टेबल कारों की लिस्ट में ऑडी A3 कैब्रियोलेट का नाम भी शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 50.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इस कार में 1.4 लीटर का इंजन दिया गया है, 150bhp की पॉवर और 250nm का टॉर्क देता है। इसके साथ ही इसमें सात स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। इसके अन्य फीचर्स में LED हेडलाइट्स, डे टाइम रनिंग LED लाइट्स, रियर फॉग लाइट्स, रियर व्यू कैमरा, पावर स्टीयरिंग और ABS आदि शामिल हैं।
मर्सिडीज बेंज सी क्लास कैब्रियोलेट (Mercedes Benz C Class Cabriolet)
मर्सिडीज बेंज सी क्लास कैब्रियोलेट की कीमत 65.55 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 3982cc की इंजन लगाया गया है। यह इंजन 5800-6100rpm पर 258bhp की पॉवर और 1800-4000rpm पर 370nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। छह कलर वेरिएंट में उपलब्ध इस कार में इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन, एलॉय व्हील, पॉवर स्टीयरिंग, ड्राइवर एयरबैग के साथ पैसेंजर एयरबैग्स और फॉग लाइट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
BMW Z4
दो वेरिएंट में उपलब्ध BMW Z4 की कीमत 65.99 लाख रुपये है। इसके S ड्राइव 20I वेरिएंट में 1998cc का चार सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो 197bhp की पॉवर और 320nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं Z4 M40I वेरिएंट में दिया गया 2998cc का इंजन 340bhp की पॉवर और 500nm का टॉर्क देता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट पावर विंडो, ABS, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलॉय व्हील, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील आदि दिया गया है।