ये हैं भारत में उपलब्ध सबसे अच्छी लग्जरी कारें, खरीदने से पहले डालें एक नजर
अपनी कार में सफर करने का एक अलग ही मजा होता है और वह मजा तब और भी मजेदार हो जाता है, जब आप लग्जरी कार में सफर करते हैं। लग्जरी कार के कई फायदे हैं। इसमें विभिन्न फीचर्स के साथ-साथ यात्रियों को आराम भी मिलता है। ज्यादा दूर का सफर तय करने पर भी थकान नहीं होती है। हमने यहां भारतीय बाजार में मिलने वाली कुछ अच्छी लग्जरी कारों के बारे में बताया है।
ऑडी Q2 (Audi Q2)
ऑडी Q2 में एक ढलान वाली छत, ब्लैक आउट ट्रेपेजॉइडल ग्रिल और एलॉय व्हील लगाए गए हैं। वहीं केबिन में पांच सीटें दी गई हैं। साथ ही कार में एक सनरूफ, एक MMI इंटरफेस, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, 180W का 10 स्पीकर साउंड सिस्टम और कई एयरबैग के दिए गए हैं। इसका BS6 कंप्लायंट 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 190bhp की पावर और 320nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 34.99 लाख रुपये है।
BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे (BMW 2 Series Gran Coupe)
BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे में स्वेप्टबैक हेडलाइट्स के साथ-साथ 16 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके केबिन में भी पांच लोगों के बैठने की जगह है। इसके साथ ही एंबियंट लाइटिंग, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और छह एयरबैग्स लगाए गए हैं। इसका BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन 190bhp की पावर और 400nm का टार्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 39.30 लाख रुपये है।
मर्सिडीज AMG GLC 43 4मैटिक कूपे (Mercedes-AMG GLC 43 4MATIC COUPE)
मर्सिडीज AMG GLC 43 4मैटिक कूपे में DRLs के साथ LED हेडलाइट्स और 20 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं। इसमें पांच सीटर केबिन और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील लगा है। इस कार में सात एयरबैग्स, एक्टिव ब्रेकिंग असिस्ट, व्यू कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम दिया गया है। इसमें BS6 कम्प्लायंट 3.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 390bhp की पावर और 520nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 76.70 लाख रुपये है।
ऑडी Q8 सेलिब्रेशन एडिशन (Audi Q8 Celebration Edition)
ऑडी Q8 सेलिब्रेशन एडिशन में ब्लैक आउट ग्रिल, डायनामिक लाइटिंग के साथ HD मैट्रिक्स LED हेडलैंप और 19 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। पांच सीटों वाले केबिन में सनरूफ, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल, एक वायरलेस चार्जिंग पैड और आठ एयरबैग्स हैं। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 3.0-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 335bhp की पावर और 500nm का टार्क देता है। इसकी कीमत 98.98 लाख रुपये से शुरू होती है।
वोल्वो XC90 (Volvo XC90)
भारतीय बजार में उपलब्ध लग्जरी कारों में वोल्वो XC90 का नाम भी शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 80.9 लाख रुपये है। इसका 2.0 लीटर का डीजल इंजन 235bhp की पावर और 480nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 400bhp की पावर और 640nm का टॉर्क देता है। चार सीटों वाले इस केबिन में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सात एयरबैग्स उपलब्ध हैं।