किफायती दाम में खरीदें ये स्टाइलिश बाइक्स, परफॉर्मेंस है जबरदस्त
बाइक ऐसा दोपहिया वाहन है, जिसकी जरूरत ज्यादतर लोगों को होती है। आजकल बाजार में अच्छे फीचर्स वाली और स्टाइलिश बाइक्स आ रही हैं। हालांकि, ऐसी बाइक्स की कीमत काफी ज्यादा होती है। जिस कारण लोग इस तरह की बाइक्स खरीदने का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं, लेकिन बाजार में कई किफायती बाइक्स भी उपलब्ध हैं, जो अच्छी परफॉर्मेंस भी देती हैं और स्टाइलिश भी होती हैं। हमने यहां ऐसी ही कुछ बाइक्स के बारे में बताया है।
TVS अपाचे RTR 200 4V (TVS Apache RTR 200 4V)
भारत में TVS की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। इसकी TVS अपाचे RTR 200 4V उन बाइक्स में से है, जो किफायती दाम में स्टाइलिश भी है और अच्छी परफॉर्मेंस भी देती है। इसमें 197.75cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 20.5bhp की पावर देता है। यह बाइक 3.9 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।
यामाहा FZS V3 ABS (Yamaha FZS V3 ABS)
इस साल लॉन्च हुई यामाहा FZ V3 ABS बाइक बेहतरीन डिजाइन वाली बाइक है। यह कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें 149cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 12.2bhp की अधिकतम पावर और 13.6nm का टॉर्क देता है। यह पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 1,20,525 रुपये है। इसका वजन 137 किलोग्राम है। यह कई कलर ऑप्शन्स में भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
सुजुकी जिक्सर (Suzuki Gixxer)
किफायती दाम में मिलने वाली स्टाइलिश बाइक्स में सुजुकी की जिक्सर का भी नाम शामिल है। इसमें कपंनी ने दमदार 155cc का इंजन दिया है, जो 13.4bhp की पावर देता है। इस बाइक का वजन 141 किलोग्राम है। यह भारत में मेटैलिक ट्राइटन ब्लू, ग्लास स्पार्कल ब्लैक और पर्ल मीरा रेड कलर्स में उपलब्ध है। यह देखने में काफी शानदार लगती है। इसकी दिल्ली में ऑन रोड कीमत 1,34,781 रुपये है।
TVS सपोर्ट (TVS Sport)
TVS सपोर्ट किफायती दाम में मिलने वाली स्टाइलिश बाइक है। कई शानदार फीचर्स से लैस इस बाइक में 109cc का इंजन दिया गया है, जो 8.2bhp की पावर और 8.7nm का टॉर्क देता है। इसका वजन 110 किलोग्राम है। टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है। भारतीय बाजार में यह कई कलर वेरिएंट्स में मौजूद है। इसकी कीमत 63,866 रुपये (ऑन रोड दिल्ली) है। इसे काफी पसंद किया जाता है।