Page Loader
12 लाख रुपये से कम कीमत में खरीदें ये बेहतरीन ऑटोमैटिक डीजल कारें

12 लाख रुपये से कम कीमत में खरीदें ये बेहतरीन ऑटोमैटिक डीजल कारें

Mar 14, 2021
07:30 am

क्या है खबर?

इस समय भारतीय बाजार में कई अच्छी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कारें आ रही हैं। ऑटो कंपनियां पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन देती हैं। ऐसी कारों में बार-बार गियर बदलने की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि, गियरबॉक्स के साथ आने वाली डीजल कारें थोड़ी महंगी होती हैं, लेकिन कुछ अच्छी किफायती डीजल कारें भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती हैं। यहां हमने 12 लाख तक में आने वाली डीजल ऑटोमैटिक कारें बताई हैं।

#1

हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)

हुंडई की ग्रैंड i10 निओस इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। यह भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें 1.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 73bhp की पावर के साथ-साथ 190Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं, इसके पेट्रोल वेरिएंट में 81bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है। इसके डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.27 लाख रुपये है।

#2

हुंडई ऑरा (Hyundia Aura)

हुंडई ग्रैंड i10 निओस के अलावा 10 लाख रुपये तक में अच्छी डीजल ऑटोमैटिक कारों की लिस्ट में कंपनी की एक और कार ऑरा शामिल है। इसके डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 8.35 लाख रुपये (एक्स शोरुम) है। इस कार में 1.2 लीटर का चार सिलेंडर डीजल इंजन लगा है, जो 74bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 190Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। यह पांच स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

#3

होंडा अमेज (Honda Amaze)

होंडा अमेज के डीजल वेरिएंट में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है और इसकी कीमत भी 12 लाख रुपये से कम है। इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 100bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 200Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। जानकारी के मुताबिक इसका डीजल वेरिएंट ATM (ऑटोमैटिक गियरबॉक्स) के साथ 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.03 लाख रुपये है।

#4

टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

इस लिस्ट में अगला नंबर टाटा मोटर्स की नेक्सन का है। इसके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले डीजल इंजन के वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.44 लाख रुपये (एक्स शोरुम) है। डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला वेरिएंट 17-21.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसमें दिया गया 1.5 लीटर का डीजल इंजन 110bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 260Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। साथ ही छह स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

#5

महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300)

ऊपर बताई गई कारों के अलावा महिंद्रा XUV300 भी 12 लाख रुपये से कम में आने वाली अच्छी ऑटोमैटिक डीजल कार है। इस कार में दिया गया डाजल इंजन 117bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 300Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। साथ ही छह स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके ऑटोमैटिक डीजल वेरिएंट की कीमत 10.35 लाख रुपये (एक्स शोरुम) से शुरू है। इनमें से कोई भी कार खरीदना आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।