टाटा हैरियर से लेकर हुंडई क्रेटा तक: 2025 में इन शानदार इलेक्ट्रिक कारों ने दी दस्तक
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती लोकप्रियता ने कार निर्माताओं को भी बेहतर मॉडल पेश करने के लिए मजबूर किया है। गुजरा साल 2025 भी इससे अछूता नहीं रहा। टाटा मोटर्स से लेकर हुंडई माेटर कंपनी और महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत कई कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की हैं। जबरदस्त रेंज और फीचर्स से भरपूर इन EVs ने ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया है। आइये जानते हैं पिछले साल दस्तक देने वाली कुछ शानदार इलेक्ट्रिक कारें कौनसी रही हैं।
#1
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत: 18.02 लाख रुपये
हुंडई ने क्रेटा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया था, जो दिखने में क्रेटा फेसलिफ्ट जैसी ही है, लेकिन पिक्सेलेटेड ग्रिल, नए रंग विकल्पों और नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील इसे अगल बनाते हैं। 2 बैटरी विकल्पों- 42kWh और 51.4kWh में उपलब्ध हैं, जो क्रमश: 420 और 510 किलोमीटर की रेंज देती हैं। यह 7.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और अधिकतम गति 180 किमी/घंटा है। इसकी कीमत 18.02-24.69 लाख रुपये के बीच है।
#2
टाटा हैरियर EV की कीमत: 21.49 लाख रुपये
पिछले साल जून में लॉन्च हुई हैरियर EV दिखने में इसके ICE मॉडल से मिलती-जुलती है। इसमें 14.5-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, पावर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 10 स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम शामिल हैं। इसकी 65kWh बैटरी 538 और 75kWh बैटरी पैक 627 किलोमीटर तक की रेंज देता है। यह रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। इस EV की कीमत 21.49-30.23 लाख रुपये के बीच है।
#3
महिंद्रा XEV 9S की कीमत: 19.95 लाख रुपये
महिंद्रा XEV 9S चर्चा में रहने वाली एक और इलेक्ट्रिक कार है, जो भविष्यवादी स्टाइल के अलावा कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए तीन 12.3-इंच स्क्रीन, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, पैसेंजर एंटरटेनमेंट डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और डॉल्बी एटमॉस के साथ 16-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम दिया है। XEV 9S में 59kWh, 70kWh और 79kWh बैटरी पैक मिलते हैं, जो 679 किलोमीटर तक रेंज देने में सक्षम हैं। इसकी कीमत 19.95-30.20 लाख रुपये के बीच हैl
#4
MG विंडसर प्रो की कीमत: 9.99 लाख रुपये
JSW MG मोटर्स ने पिछले साल मई में विंडसर का नया वेरिएंट विंडसर प्रो लॉन्च किया, जो ज्यादा सुविधाओं, उन्नत तकनीक और अधिक रेंज के साथ पेश किया गया। इसमें ट्रैफिक जाम असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी सुविधाएं दी गईं। विंडसर प्रो में 52.9kWh बैटरी पैक दिया, जो 449 किलोमीटर तक की रेंज देता है। किराए पर बैटरी के साथ इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है।
#5
किआ कैरेंस क्लाविस EV की कीमत: 17.99 लाख रुपये
किआ मोटर्स ने कैरेंस क्लाविस EV को प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV के रूप में उतारा, जिसकी स्टाइलिंग ICE मॉडल से मिलती-जुलती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें दो 12.3-इंच के डिजिटल डिस्प्ले, ऑटो-डिमिंग IRVM, AQI डिस्प्ले वाला एयर प्यूरीफायर, 8-स्पीकर वाला बोस ऑडियो सिस्टम, व्हीकल-टू-लोड (V2L) टेक्नोलॉजी और लेवल-2 ADAS मौजूद हैं। इसे 2 बैटरी विकल्पों- 42kWh और 51.4kWh में उतारा गया, जो 490 किलोमीटर तक रेंज देता है। इसकी कीमत 17.99-24.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।