किफायती दाम वाली ये बाइक्स देती हैं जबरदस्त माइलेज
भारतीय बाजार में कई ऐसी बाइक्स उपलब्ध हैं जो फीचर्स के साथ-साथ दिखने में भी दमदार लगती हैं। साथ ही कई किफायती बाइक्स भी हैं, जो जबरदस्त माइलेज देती हैं। नई बाइक खरीदते समय लोग उसके माइलेज पर अधिक ध्यान देते हैं क्योंकि इससे पता चलता है कि कौन सी बाइक अधिक ईंधन की खपत करती है। हमने लोगों की जरूरत के अनुसार यहां भारतीय बाजार में मिलने वाली किफायती दाम और दमदार माइलेज वाली बाइक्स बताई हैं।
TVS स्पोर्ट (TVS Sport)
TVS स्पोर्ट बेहतरीन माइलेज देती है। कंपनी का दावा है कि यह 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, लेकिन राइडर्स के अनुसार यह 75-80 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है। इसमें 99.7CC का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7500rpm पर 7.4bhp की पावर और 7.5nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 54,850 रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) और टॉप मॉडल की कीमत 61,525 रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) है।
बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100)
भारत में बिकने वाली लोकप्रिय बाइक्स में से एक बजाज प्लेटिना 100 भी अच्छा माइलेज देती है। इसका इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के अनुसार इससे 77 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसमें 102CC का DTS-i सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो 7.9bhp की पावर और 8.3nm का टॉर्क देता है। इसका इंजन चार स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बजाज प्लेटिना 100 की शुरुआती कीमत 50,967 रुपये है।
बजाज CT100 (Bajaj CT100)
बजाज की प्लेटिना 100 के अलावा CT100 भी उन किफायती बाइक्स में आती है, जो अच्छा माइलेज देती है। ग्राहकों के अनुसार, यह 75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक में 102CC का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 7500rpm पर 7.9bhp का पावर और 5500rpm पर 8.34nm का टॉर्क देती है। एलॉय व्हील वाली इस बाइक की शुरुआती कीमत 44,122 रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) और टॉप मॉडल की कीमत 51,802 रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) है।
TVS स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus)
अच्छे माइलेज के साथ-साथ किफायती बाइक्स की लिस्ट में अगला नाम TVS स्टार सिटी प्लस का है। ग्राहकों के अनुसार यह 86 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें दिया गया 109.7CC का सिंगल सिलेंडर इंजन 7350rpm पर 8.08bhP की अधिकतम पावर और 4500rpm पर 8.7nm का टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि इसके बेस मॉडल की कीमत 63,995 रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) और टॉप मॉडल की कीमत 64,495 रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus)
हीरो की स्प्लेंडर प्लस कंपनी के अनुसार 81.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 97.2CC का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगया गया है, जो 6000rpm पर 7.91bhp की अधिकतम पावर और 6000rpm पर 8.05nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 60,960 रुपये दिल्ली एक्स शोरुम और 64,470 रुपये दिल्ली एक्स शोरुम है। ये सभी बाइक्स किफायती होने के साथ-साथ अच्छा माइलेज भी देती हैं।