
मारुति सुजुकी से लेकर फॉक्सवैगन ला रही 7-सीटर SUVs, जानिए कौन-से होंगे मॉडल
क्या है खबर?
देश में अब बड़े आकार वाली SUVs की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए कार निर्माता भी नए मॉडल में 7-सीटर विकल्पों की पेशकश कर रही हैं।
अगले साल भी कई 7-सीटर SUVs लॉन्चिंग की कतार में हैं। मारुति सुजुकी, टोयोटा, किआ मोटर्स, स्कोडा, MG मोटर्स से लेकर फॉक्सवैगन इसको लेकर तैयारी कर रही हैं।
अगर आप भी 7-सीटर कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जान लें अगले साल कौन-काैन से मॉडल आ रहे हैं।
ग्लॉस्टर
नए लुक में आएगी नई ग्लॉस्टर
MG मोटर्स ग्लॉस्टर SUV को प्रीमियम अपील बढ़ाने के लिए डिजाइन में मामूली बदलाव और इंटीरियर अपग्रेड कर उतारने की तैयारी कर रही है।
नई ग्लॉस्टर में पहले की तुलना में बड़ा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, नया सेंटर कंसोल, एक वायरलेस चार्जिंग पैड और सुरक्षा के लिए लेवल-2 ADAS की सुविधा होगी।
फेसलिफ्ट मॉडल में पावरट्रेन मौजूदा मॉडल के समान रहेगा। इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 38.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी।
हाईराइडर और ग्रैंड विटारा
तीसरी-पंक्ति के साथ आएगी अर्बन क्रूजर हाईराइडर और ग्रैंड विटारा
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का 3-पंक्ति, 7-सीटर वर्जन 2025 की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है।
बैठने के लिए सीट्स की एक अतिरिक्त पंक्ति जोड़े जाने के अलावा नया केबिन लेआउट और नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। हालांक, पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान रहेंगे।
इनकी कीमत का खुलासा लॉन्च के समय होगा। वर्तमान में हाईराइडर और ग्रैंड विटारा की कीमत क्रमश: 11.14 लाख और 10.99 लाख रुपये है।
कैरेंस फेसलिफ्ट
अगले साल के मध्य तक आएगी नई कैरेंस
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक कैरेंस को अगले साल के मध्य तक मिडलाइफ अपडेट मिलेगा।
इसमें मौजूदा पावरट्रेन और गियरबॉक्स विकल्पों को बरकरार रखते हुए कॉस्मेटिक और इंटीरियर अपडेट के साथ पेश किया जाएगा।
इसके अलावा कैरेंस का इलेक्ट्रिक वर्जन भी आएगा, जो 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में दस्तक देगा। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 10.51 लाख रुपये से अधिक होगी।
कोडियाक फेसलिफ्ट
नए लुक में आएगी कोडियाक फेसलिफ्ट
कार निर्माता स्कोडा की 7-सीटर अगली जनरेशन की कोडियाक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह अगले साल की शुरुआत में दस्तक देगी।
अपडेटेड स्कोडा कोडियाक को नया डिजाइन मिलेगा, जो नए स्प्लिट हेडलैंप, वर्टिकल स्लैट्स के साथ सिग्नेचर स्कोडा ग्रिल, नए बंपर, C-आकार की LED टेललाइट्स से लैस होगी।
यह 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, TSI पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आएगी। इसकी शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
नई टिगुआन
कोडियाक जैसे फीचर्स से लैस होगी नई टिगुआन
फॉक्सवैगन भी अगले साल नई जनरेशन टिगुआन का 7-सीटर वर्जन उतार सकती है। यह इस साल की शुरुआत में चीन में पेश हुई टेरॉन पर आधारित होगी और आगामी स्कोडा कोडियाक के साथ कई समानताएं साझा करेगी।
इसके अलावा 2025 फॉक्सवैगन टिगुआन को एक लाइट स्ट्रिप के साथ कार की पूरी चौड़ाई में जुड़ी LED टेल लैंप, एनिमेटेड ग्राफिक्स के साथ नया लुक मिलेगा।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 35.17 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की संभावना है।