Page Loader
वैली रन शीतकालीन संस्करण की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन 
वैली रन शीतकालीन संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अक्टूबर को खुलेंगे (तस्वीर: एक्स/@TheValleyRun)

वैली रन शीतकालीन संस्करण की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन 

Sep 24, 2024
03:08 pm

क्या है खबर?

देश में ड्रैग रेसिंग के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए इस साल 'द वैली रन' के 2 संस्करण आयोजित किए जा रहे हैं। अप्रैल में ग्रीष्मकालीन संस्करण के बाद आयोजक एलीट ऑक्टेन अब इसका शीतकालीन संस्करण आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए तारीख भी घोषित कर दी गई है। यह आयोजन 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक मुंबई के पास एंबी वैली सिटी हवाई पट्टी पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें रेसिंग कार और बाइक भाग लेंगी।

रजिस्ट्रेशन 

इस दिन शुरू होगा रजिस्ट्रेशन 

द वैली रन 2024 शीतकालीन संस्करण में भाग लेने के लिए पंजीकरण 15 अक्टूबर को खुलेंगे और जो लोग इस रेसिंग प्रतियोगिता को देखना चाहते हैं उनके लिए टिकट 3 अक्टूबर को पेटीएम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ड्रैगस्ट्रिप पर सभी गतिविधियों के साथ इस बार स्टंट और ड्रिफ्टिंग डिस्प्ले भी शामिल होने की उम्मीद है। अल्ट्रावॉयलेट इसमें F99 इलेक्ट्रिक बाइक के साथ टॉप स्पीड और सबसे तेज क्वार्टर-मील समय का रिकॉर्ड बना सकती है।

पिछल संस्करण 

ऐसा रहा था पिछला संस्करण 

इस रेसिंग प्रतियोगिता की शुरुआत 2013 में की गई थी और तब से यह आकर्षण का केंद्र रही है। इस साल की शुरुआत में हुए ग्रीष्मकालीन संस्करण में 2 दिनों में 500 प्रतिभागियों और लगभग 6,000 दर्शकों ने भाग लिया। इमरान माजिद ने KIK शिफ्ट द्वारा ट्यून की गई निसान GT-R ने 9.35 सेकेंड में रेस पूरी कर सबसे तेज कार का खिताब जीता, जबकि 9.48 सेकेंड के साथ हेमंत मुदप्पा की BMW S 1000 RR सबसे तेज बाइक थी।