TVS जुपिटर की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम
दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर ने अपने जुपिटर स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने TVS जुपिटर के बेस वेरिएंट, SMW, ZX डिस्क, ZX स्मार्ट एक्सनेक्ट की कीमत में 800 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, ZX वेरिएंट पर 700 रुपये और क्लासिक वेरिएंट पर 500 रुपये बढ़ाए गए हैं। यह स्कूटर 6 वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 72,190 रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारतीय बाजार में यह होंडा एक्टिवा से मुकाबला करता है।
जुपिटर स्कूटर में मिलते हैं ये खास फीचर
TVS जुपिटर में 110cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.4bhp का पावर और 8Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। स्कूटर में फ्लैट सीट, क्रोम्ड मिरर और एक उठा हुआ विंडस्क्रीन लगाया गया है, जो इसे आकर्षक लुक देता है। इसमें एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED लाइटिंग सेटअप और सीट के अंदर 21 लीटर का स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है। सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए एक सिंक्रनाइज ब्रेकिंग सिस्टम लगाया है।