Page Loader
नई मर्सिडीज-बेंज GLC कल भारतीय बाजार में देगी दस्तक, जानिए इसमें क्या मिलेगा 
नई मर्सिडीज-बेंज GLC भारतीय बाजार में 9 अगस्त को लॉन्च होगी (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

नई मर्सिडीज-बेंज GLC कल भारतीय बाजार में देगी दस्तक, जानिए इसमें क्या मिलेगा 

Aug 08, 2023
12:29 pm

क्या है खबर?

जर्मन लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज अगली जनरेशन की GLC SUV को भारतीय बाजार में बुधवार को लॉन्च होगी। इस गाड़ी के 2023 मॉडल के लिए पहले ही 1.5 लाख रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग शुरू कर दी गई थी। दूसरी जनरेशन की यह गाड़ी अधिक सुविधाओं के साथ GLC 300 4मेटिक और GLC 220d 4मेटिक वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें 5 रंगों- नॉटिक ब्लू, मोजावे सिल्वर, सेलेनाइट ग्रे, पोलर व्हाइट और ओब्सीडियन ब्लैक का विकल्प मिलेगा।

डिजाइन 

स्पोर्टी लुक में आएगी नई मर्सिडीज-बेंज GLC

नई मर्सिडीज-बेंज GLC को स्पोर्टी लुक मिला है और यह पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी है। लग्जरी कार के केबिन में 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले के साथ नई जनरेशन का MBUX सेटअप और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के साथ 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। SUV नए ऑफ-रोड मोड के साथ ADAS तकनीक, हेड-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टीजोन क्लाइमेट कंट्रोल से लैस होगी। इसमें रियर-एक्सल स्टीयरिंग, एयरमैटिक एयर सस्पेंशन और प्रोग्रेसिव डिजिटल हेडलाइट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा नई GLC का पावरट्रेन 

नई GLC के पावरट्रेन विकल्पों में माइल्ड हाइब्रिड मोटर से जुड़ा 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। यह GLC 300 में 254bhp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क देगा और 14.72 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा, जबकि GLC 220d में यह पावरट्रेन 194bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क पैदा करेगा, जो 19.47 किमी/लीटर का माइलेज दे सकता है। लेटेस्ट कार की कीमत 65 से 70 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।