नई लेक्सस LM लग्जरी वैन त्यौहारी सीजन में होगी लॉन्च, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता लेक्सस अपनी दूसरी जनरेशन की LM लग्जरी वैन को भारत में इस त्यौहारी सीजन में लॉन्च कर सकती है।
इस लेटेस्ट कार को 4 महीने पहले वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। नई लेक्सस LM का डिजाइन मौजूदा मॉडल से पूरी तरह से अलग है।
हालांकि, इसके बॉक्सी लुक को बरकरार रखा गया है, लेकिन ऊंचे और स्टब्बी बोनट में इंटीग्रेटेड सीधी स्पिंडल ग्रिल के साथ डिजाइन ज्यादा बोल्ड नजर आता है।
खासियत
स्मार्ट एयर कंडीशनिंग सिस्टम के साथ आएगी नई LM
नई लेक्सस LM के फीचर्स की बात करें तो इसमें DRLs के साथ शार्प LED हेडलैंप, पीछे बड़ी LED टेललाइट्स और बीच में 'लेक्सस' बैज दिया गया है। भारत में इसका टॉप-स्पेक 4-सीटर वर्जन ही पेश किया जा सकता है।
इसके केबिन में पीछे इलेक्ट्रिक रूप से संचालित सीट्स और 48-इंच डिस्प्ले, दो-स्तरीय डिमिंग के साथ एम्बिएंट लाइटिंग और आर्मरेस्ट की सुविधा दी गई है।
लग्जरी कार में रियर क्लाइमेट कंसीयज नामक नया स्मार्ट एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी दिया है।
पावरट्रेन
नई LM टोयोटा वेलफायर को देगी टक्कर
लेक्सस की यह नई गाड़ी 2.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्री-क्रैश सेफ्टी, डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट, प्रोएक्टिव ड्राइविंग असिस्ट और असामान्य ड्राइवर रिस्पांस सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
इसके अलावा, रिमोट फंक्शन के साथ एडवांस्ड पार्क और ट्रैफिक जाम सपोर्ट के साथ एडवांस्ड ड्राइव भी होगा। इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक होगी। लॉन्च के बाद यह अपने सेगमेंट में टोयोटा वेलफायर को टक्कर देगी।