नई KTM ड्यूक 990 इन फीचर्स के साथ अगले साल देगी, चल रही टेस्टिंग
प्रीमियम बाइक निर्माता KTM एक नई ड्यूक 990 बाइक पर काम कर रही है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों से इसके बारे में नई जानकारी सामने आई है। बाइक के टेस्ट म्यूल में ड्यूक 890 जैसा ही फ्रेम नजर आया है और नया फ्रंट फेसिया होगा, जो सुपर ड्यूक 1290 और KTM ड्यूक 390 के समान है। इसके अलावा ड्यूक 990 के नए पैरेलल-ट्विन इंजन के आउटपुट भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं।
इन फीचर्स से लैस होगी आगामी ड्यूक बाइक
आगामी KTM ड्यूक 990 में हेडलाइट फेयरिंग का निर्माण 3D प्रिंटर का उपयोग करके किया गया है, जो लगभग अंतिम डिजाइन प्रतीत होता है। इसमें ट्विन LED लैंप, साइड स्ट्रिप्स हेडलैंप यूनिट के साथ LED स्ट्रिप्स, फ्रंट फेसिया के ऊपर थोड़े लंबे टर्न इंडीकेटर और नए मिरर होंगे। साथ ही स्विंगआर्म में को ठोस डिजाइन दिया है, जबकि सस्पेंशन के लिए WP यूनिट मिल सकती हैं और इंजन के नीचे एक बड़े कलेक्टर के साथ नया एग्जॉस्ट सिस्टम दिया है।
ड्यूक 890 से अधिक शक्तिशाली होगा इंजन
ड्यूक 990 ड्यूक में ड्यूक 890 के इंजन का संशोधित वर्जन मिलेगा। इसे 947cc, पैरेलल-ट्विन पावरट्रेन के साथ उतारा जाएगा, जो 124bhp की पावर और 103Nm का टाॅर्क पैदा करेगा। लेटेस्ट बाइक के पावरट्रेन का आउटपुट ड्यूक 890 के 122bhp और 99Nm से ज्यादा है। माना जा रहा है कि इस दोपहिया वाहन को अगले साल लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत ड्यूक 890 की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।