LOADING...
नई हीरो ग्लैमर 125 की तस्वीरें लीक, मिलेंगे सेगमेंट फर्स्ट फीचर 
नई हीरो ग्लैमर 125 में क्रूज कंट्रोल की सुविधा मिलेगी (तस्वीर: हीरो मोटोकॉर्प)

नई हीरो ग्लैमर 125 की तस्वीरें लीक, मिलेंगे सेगमेंट फर्स्ट फीचर 

Jul 26, 2025
06:15 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प इन दिनों घरेलू बाजार के लिए कई नए मॉडल्स पर काम कर रही है। इसी के तहत ग्लैमर 125 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे पता चला है कि कम्यूटर बाइक में एक बड़ा अपडेट मिलने वाला है, जिसमें सेगमेंट-फर्स्ट फीचर शामिल होगा। यह सुविधा अभी तक प्रीमियम बाइक्स में ही देखने को मिलती है। आइये जानते हैं आगामी हीरो ग्लैमर में क्या कुछ मिलेगा।

क्रूज कंट्रोल 

कम्यूटर बाइक में पहली बार मिलेगी यह सुविधा 

इंटरनेट पर वायरल हो तस्वीरों में हीरो ग्लैमर के टेस्टिंग प्रोटोटाइप को स्पोर्ट्स क्रूज कंट्रोल के साथ दिखाया गया है। कंपनी के लाइनअप की किसी भी बाइक में यह फीचर नहीं है। क्रूज कंट्रोल एक ऐसा फीचर है, जो हाईवे टूरिंग वाली बड़ी क्षमता वाली मोटरसाइकिल्स के लिए फायदेमंद है। कम्यूटर बाइक में इसे शामिल करना कंपनी के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है। इसमें डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखा गया है, जो एक्सट्रीम 250 जैसा है।

बदलाव 

बाइक में मिलेंगे ये भी बदलाव 

इन बदलावों के अलावा अपडेटेड हीरो ग्लैमर 125 में LED टर्न इंडिकेटर्स भी होंगे, जो मौजूदा मॉडल में नहीं हैं। क्रूज कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ अपडेटेड स्विच गियर कंसोल भी मिलेगा। इसके साथ ही आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स, ढकी हुई चेन, ग्रैब रेल, क्रैश गार्ड और लंबी सिंगल-पीस सीट भी दी गई है। इंजन पहले के समान 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड (10.7bhp/10.6Nm) होगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 84,448-90,948 रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।