
देश की पहली रेसिंग क्रॉस कार XCL2 से उठा पर्दा, जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
JA मोटर स्पोर्ट ने अपनी नई XCL2 क्रॉस कार से पर्दा उठाया है। इसका उद्देश्य ऑफ-रोड रेसिंग को और अधिक सुलभ बनाना है। दावा किया गया है कि यह भारत की पहली रेसिंग क्रॉस कार है।
इसमें मोटरसाइकिल के इंजन द्वारा संचालित छोटी ऑफ-रोड बग्गी शामिल हैं, जिसका उपयोग ऑटोक्रॉस, डर्ट ओवल, रैलीक्रॉस ट्रैक या स्टेडियम की रेस में किया जा सकता है।
वैश्विक स्तर पर यह कई रैली और रैलीक्रॉस रेसर्स के लिए मोटर स्पोर्ट में पहला कदम है।
खासियत
क्रॉस कार में क्या है खास?
JA मोटर स्पोर्ट की XCL2 क्रॉस कार फेडरेशन इंटरनेशनेल डी ल'ऑटोमोबाइल (FIA) के लेवल-2 ब्लूप्रिंट के अनुसार बनाई गई है।
इसमें रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन (40hp/40Nm) और ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी है।
रोल केज को FIA मानकों के अनुसार बनाया गया है। क्रॉस कार में क्विक रिलीज के साथ एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, हाइड्रोलिक हैंडब्रेक, 8-लीटर फ्यूल टैंक, MRF क्रॉस टायर, रेसिंग सीट और 6-पॉइंट हार्नेस भी हैं।
किफायती विकल्प
लागत कम होने के कारण बनेगी बेहतर विकल्प
कार का ज्यादातर हिस्सा JA मोटर स्पोर्ट द्वारा इन-हाउस बनाया गया है, जिससे इसकी लागत में काफी कमी आई है। इसका परीक्षण चल रहा है।
XCL2 का इस्तेमाल राष्ट्रीय क्रॉस कार रेसिंग चैंपियनशिप के लिए किया जा सकता है। कंपनी इस कार को अंतरराष्ट्रीय टीमों को निर्यात करने पर भी विचार कर रही है।
रेसिंग कार निर्माण और रखरखाव लागत कम होने से यह युवा रेसर्स के लिए अपने कौशल को निखारने के लिए आदर्श बनाती है।