रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 ने इन फीचर्स के साथ दी दस्तक, जानिए कब शुरू होगी बिक्री
रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 रोडस्टर बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसे 3 वेरिएंट में पेश किया गया है। बेस एनालॉग वेरिएंट 2 शेड- स्मोक और प्लाया ब्लैक, मिड डैश वेरिएंट- गोल्ड डिप और प्लाया ब्लैक के अलावा फ्लैश वेरिएंट- ब्रावा ब्लू और येलो रिबन रंग में उपलब्ध होगा। इसका फ्रंट डिजाइन रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से प्रेरित है, जबकि टेल सेक्शन हिमालयन 450 के समान है। आइये जानते हैं रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में क्या कुछ मिला है।
इन फीचर्स से लैस है गुरिल्ला
गुरिल्ला 450 के फीचर्स की बात करें तो इसमें गोलाकार LED हेडलैंप दिया है, जबकि टेल लैंप और एग्जॉस्ट हिमालयन 450 से उधार लिया है। साथ ही सिंगल-पीस सीट और रॉयल एनफील्ड हिमालयन से छोटा फ्यूल टैंक मिलता है। लेटेस्ट बाइक गूगल मैप्स सपोर्ट के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है, जबकि बेस वेरिएंट में ट्रिपर पॉड के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसके अलावा एक USB पोर्ट, 2 राइडिंग मोड, राइड-बाय-वायर तकनीक की पेशकश की गई है।
हिमालयन से हल्की है गुरिल्ला
रोडस्टर बाइक को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है, जिसका व्हीलबेस 1,440mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 169mm है, जबकि सीट की ऊंचाई 780mm है। इसका वजन 185 किलोग्राम है, जो हिमालयन से 11 किलोग्राम कम है, जबकि फ्यूल टैंक की क्षमता 11-लीटर है, जो 6-लीटर कम है। सस्पेंशन के लिए दोपहिया वाहन में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट मिलती है। ब्रेकिंग के लिए 17-इंच के अलॉय व्हील पर आगे और पीछे डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
इतनी है गुरिल्ला 450 की कीमत
गुरिल्ला 450 में हिमालयन के समान 452cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन मिलता है, जो 8,000rpm पर 39.52bhp की पावर और 5,500rpm पर 40Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसकी टेस्ट राइड और बिक्री 1 अगस्त से शुरू होगी। यह ट्रायम्फ स्पीड 400, हार्ले डेविडसन X440 और हीरो मावरिक 440 से मुकाबला करेगी।