टेस्ला 10 अक्टूबर को रोबोटैक्सी से उठाएगी पर्दा, जानिए कब होगा कार्यक्रम
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला पहली सेल्फ ड्राइविंग कार रोबोटैक्सी का खुलासा करने जा रही है। इस फुली ऑटोनॉमस कार को अमेरिका में 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाले 'वी, रोबोट' कार्यक्रम में पेश किया जाएगा। चर्चा है कि इस रोबोटैक्सी का नाम 'साइबरकैब' होगा और यह कंपनी के टेस्ला साइबरट्रक से प्रेरित हो सकती है। इवेंट में नई गाड़ी का प्रोटोटाइप भी देखने को मिल सकता है। बता दें, इस गाड़ी को अगस्त में पेश किए जाने की योजना थी।
कब होगा कार्यक्रम?
रोबोटैक्सी के कार्यक्रम को अमेरिका में कल (10 अक्टूबर) को शाम 7 बजे PT लाइव देख सकते हैं, जबकि भारतीय समयानुसार यह इवेंट 11 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क और कंपनी के ऑटोपायलट निदेशक अशोक एलुस्वामी के मुख्य व्याख्यान के साथ होने की उम्मीद है। इसके बाद रोबोटैक्सी की क्षमताओं को दिखाने के लिए एक वर्चुअल डेमो किया जा सकता है।
कार्यक्रम में हो सकती हैं ये भी घोषणाएं
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऑटोनॉमस कार में स्टीयरिंग व्हील या पैडल नहीं होंगे। साइबरकैब के डेमो के दौरान टेस्ला राइड-हेलिंग ऐप लॉन्च कर सकती है। इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कैब सर्विस देने वाली उबर के साथ साझेदारी की घोषणा कर सकती है, जो वेमो, क्रूज, वेव जैसी ऑटोनॉमस गाड़ियों के साथ काम कर रही है। रोबोटैक्सी के अलावा, टेस्ला मॉडल 2 के बारे में भी जानकारी दी जा सकती है।