
टेस्ला भारत में स्थापित करेगी 8 चार्जिंग स्टेशन, जानिए कहां खोले जाएंगे
क्या है खबर?
टेस्ला ने मंगलवार (15 जुलाई) को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपने पहले शोरूम के उद्घाटन कर भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर प्रवेश किया है। इसके साथ ही उसने मॉडल Y को प्रदर्शित कर इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है। इस अवसर पर एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए एक स्थायी पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने की योजना का भी खुलासा किया है।
चार्जिंग स्टेशन
कहां-कहां स्थापित होंगे चार्जिंग स्टेशन?
टेस्ला ने मुंबई में 4 EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना की घोषणा की है, जिनमें से प्रत्येक में 16 सुपरचार्जर और 16 डेस्टिनेशन चार्जर लगे होंगे। टेस्ला दक्षिण पूर्व एशिया की निदेशक इसाबेल फैन के अनुसार, ये चार्जिंग स्टेशन लोअर परेल, BKC, नवी मुंबई और ठाणे में स्थित होंगे। चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की योजना के तहत दिल्ली में भी 4 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने की उम्मीद है, जिनमें 16 सुपरचार्जर और 15 डेस्टिनेशन चार्जर होंगे।
योजना
परिचालन बढ़ाने के लिए कर रही तैयारी
मुंबई के बाद अब कंपनी की देश की राजधानी दिल्ली में एक शोरूम खोलने की योजना है, जिसका उद्घाटन इसी महीने के अंत तक किया जा सकता है। उसकी योजना शोरूम और चार्जर तक ही सीमित नहीं हैं। परिचालन बढ़ाने के लिए देशभर में एक्सपीरियंस सेंटर, सर्विस सेंटर, डिलीवरी सिस्टम, लॉजिस्टिक्स सेंटर और ऑफिस स्थापित करने की प्रक्रिया में है। कंपनी ने साफ कर दिया है वह भरतीय परिचालन में स्थानीय लोगों को नौकरियां देगी।