
टेस्ला अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खुद तैयार करेगी लिथियम, ये है कंपनी की योजना
क्या है खबर?
टेस्ला अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी के लिए आवश्यक लिथियम की प्रोसेसिंग खुद करेगी।
इसका इस्तेमाल कंपनी 2025 तक एक साल में 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में करेगी। कंपनी ने इसके लिए टेक्सास में एक लिथियम रिफाइनरी की नींव रखी है।
इस मौके पर कंपनी के CEO एलन मस्क ने कहा कि EV प्रोडक्शन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए टेक्सास लिथियम रिफाइनरी में पर्याप्त बैटरी मैटल का उत्पादन करने की जरूरत है।
बयान
लिथियम प्रोसेसिंग में नहीं होगा हानिकारक कैमिकल्स का इस्तेमाल
मस्क ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य अगले साल कारखाने का निर्माण पूरा करना है और फिर एक साल बाद पूर्ण उत्पादन क्षमता तक पहुंचना है। लिथियम की प्रोसेसिंग में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले हानिकारक कैमिकल्स का इस्तेमाल नहीं होगा।
बता दें कि यह कदम टेस्ला को उत्तरी अमेरिका का प्रमुख वाहन निर्माता बना देगा, जो अपने EVs के लिए खुद लिथियम को रिफाइन करेगा।
वर्तमान में चीन लिथियम सहित कई प्रमुख खनिजों की प्रोसेसिंग में आगे है।