
टेस्ला का पहला चार्जिंग स्टेशन 4 अगस्त को होगा लॉन्च, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
पिछले महीने भारत में दस्तक देने के बाद टेस्ला जल्द ही यहां अपना चार्जिंग नेटवर्क शुरू करने की तैयार में है। कंपनी 4 अगस्त को भारत में अपना पहला टेस्ला चार्जिंग स्टेशन लॉन्च करेगी। नए V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल (DC चार्जिंग) मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थापित किए जाएंगे। पहले टेस्ला चार्जिंग स्टेशन में चार V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल होंगे, जो DC फास्ट चार्जर्स से लैस होंगे। साथ ही 4 डेस्टिनेशन चार्जर्स या AC चार्जर भी होंगे।
चार्जिंग दर
चार्जिंग के लिए कितना चुकाना होगा दाम?
टेस्ला सुपरचार्जिंग स्टॉल्स की अधिकतम चार्जिंग स्पीड 250kW होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 24 रुपये/kW होगी, जबकि डेस्टिनेशन चार्जर्स (11kW) 14 रुपये/kW की दर से चार्जिंग प्रदान करेंगे। भुगतान प्रक्रिया स्मार्टफोन पर टेस्ला ऐप पर उपलब्ध होगी। यह टेस्ला की ओर से भारत में शुरू की जाने वाली 8 नई सुपरचार्जिंग साइट्स में से पहली होगी। टेस्ला सुपरचार्जर्स के साथ मॉडल Y केवल 15 मिनट की चार्जिंग में 267 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होती है।
पहुंच
चार्जिंग स्टेशन तक पहुंचाएगा नेविगेशन सिस्टम
टेस्ला का कहना है कि उसके सुपरचार्जिंग नेटवर्क का अपटाइम 99.95 प्रतिशत है, लेकिन चार्जिंग की गति कई कारकों पर निर्भर करेगी, जिसमें बैटरी की वर्तमान चार्जिंग स्थिति और तापमान भी शामिल है। मॉडल Y बिल्ट-इन नेविगेशन सिस्टम के साथ नजदीकी सुपरचार्जिंग स्टेशन तक भी ले जाएगा और फास्ट चार्जिंग के लिए स्टेशन पर पहुंचने से पहले बैटरी को ऑटोमैटिक रूप से प्रीकंडीशन करेगा। बता दें, भारत में मॉडल Y CCS2 चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है।