LOADING...
टेस्ला ने जल्द ही सस्ती कार बनाने का किया वादा, यहां होगी बिक्री
टेस्ला ने जल्द ही सस्ती कार बनाने का किया वादा

टेस्ला ने जल्द ही सस्ती कार बनाने का किया वादा, यहां होगी बिक्री

Jul 24, 2025
02:24 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला ने जल्द ही सस्ती कार बनाने का वादा किया है। कंपनी ने कहा है कि वह इस साल यूरोप में किफायती मॉडल पेश करेगी और सेल्फ-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर की मंजूरी हासिल करने की कोशिश करेगी। टेस्ला इन कोशिशों से अपने कमजोर होते कारोबार को फिर से मजबूती देना चाहती है। कंपनी ने जून में इस सस्ती कार का शुरुआती निर्माण शुरू किया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही बिक्री बढ़ेगी।

मुनाफा

मुनाफे में गिरावट और घाटा

टेस्ला को इस तिमाही में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। कार डिलीवरी में गिरावट और चीन की कंपनियों से प्रतिस्पर्धा ने असर डाला है। अमेरिकी सरकार से इलेक्ट्रिक कारों को मिलने वाले टैक्स लाभ खत्म होने से भी नुकसान हुआ है और उसका मुनाफा 16 प्रतिशत गिर गया है। कंपनी ने बताया कि टैरिफ नीतियों के कारण उसे जून तक 30 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ है और आने वाले समय में और गिरावट की आशंका है।

उम्मीदें

सेल्फ-ड्राइविंग से उम्मीदें

मस्क ने निवेशकों से कहा कि यूरोप में टेस्ला की बिक्री तब बढ़ेगी जब वहां उसके सेल्फ-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर को मंज़ूरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहले नीदरलैंड से मंजूरी मिलने की उम्मीद है, फिर यूरोपीय संघ से। मस्क ने कहा कि ऑटोनोमस ही टेस्ला की सबसे बड़ी ताकत है और यही कंपनी के भविष्य का आधार बनेगी। हालांकि, यूरोपीय सिस्टम को उन्होंने जटिल बताया और प्रक्रिया को चुनौतीपूर्ण माना।

असर

राजनीतिक विवादों का असर

मस्क की राजनीतिक गतिविधियों ने भी कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचाया है। ट्रंप को समर्थन देने और राजनीतिक पार्टी बनाने की उनकी योजना से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। टेस्ला के शेयर पिछले साल की तुलना में करीब 30 प्रतिशत गिर गए हैं। निवेशकों और विश्लेषकों ने टेस्ला बोर्ड से जवाब मांगा है। मस्क की सोशल मीडिया टिप्पणियों और व्यवहार से ब्रांड को झटका लगा है, जिससे कंपनी का भविष्य अब पहले जैसा आसान नहीं दिखता।