
टेस्ला की भारत में CKD असेंबली यूनिट लगाने की योजना, तलाश रही जमीन
क्या है खबर?
अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला अब भारत में विभिन्न पार्ट्स आयात कर अपनी कारों का निर्माण करने की योजना बना रही है।
इसके लिए वह कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) असेंबली यूनिट स्थापित करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, प्लांट के लिए वह महाराष्ट्र के सतारा में जमीन की तलाश कर रही है।
साथ ही वह किसी भारतीय कंपनी के साथ साझेदारी करने पर भी विचार कर रही है, जो उसे कारों की CKD यूनिट बनाने में मदद कर सके।
साझेदारी
साझेदारी की भी है योजना
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया है कि CKD यूनिट बनाने के लिए एलन मस्क की कंपनी ने पहले हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग के साथ संयुक्त उद्यम के लिए चर्चा की थी, लेकिन सफल नहीं हुई।
इसमें अन्य भारतीय कंपनियां भी शामिल थीं। CKD कारों को विभिन्न हिस्सों में एक देश में भेजा जाता है, जहां बिक्री से पहले उन्हें असेंबल किया जाता है।
इस सिस्टम का उद्देश्य मुख्य रूप से गाड़ियों पर आयात शुल्क को कम करना है।
योजना
कंपनी अगले साल करेगी प्रवेश
रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि टेस्ला का भारतीय बाजार में प्रवेश अप्रैल, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।
इससे पहले अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने मुंबई, दिल्ली और पुणे में कई पदों के लिए नौकरी के विज्ञापन जारी किए थे।
मार्च में टेस्ला ने आयातित EV बेचने के लिए मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत 4,003 वर्ग फीट जगह पट्टे पर ली गई है।